मेरी छवि खराब करना चाहते हैं मुझसे जलने वाले: पेस

[ad_1]

मेरी छवि खराब करना चाहते हैं मुझसे जलने वाले: पेस

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धियां हासिल करने के बावजूद विवाद लिएंडर पेस के जीवन का हिस्सा रहे हैं।

नई दिल्ली, प्रेट्र। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धियां हासिल करने के बावजूद विवाद लिएंडर पेस के जीवन का हिस्सा रहे हैं। भारतीय टेनिस के ‘मैराथन मैन’ ने कहा कि यह उनसे जलने वाले कुछ प्रतिद्वंद्वियों के झूठे प्रचार के अलावा कुछ नहीं है। ओलंपिक हो, एशियाई खेल या डेविस कप, पेस जब भी बड़े मंच पर भारतीय टीम से खेलते हैं तो खुद को विवादों से घिरा पाते हैं।

पेस ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते या कहते हैं, क्योंकि वह इतिहास के पन्नों पर अपना नाम लिखने में व्यस्त हैं, जिसे कोई नहीं बदल सकता। स्पेन के खिलाफ संपन्न डेविस कप मुकाबले के दौरान दिए साक्षात्कार में पेस ने कहा, ‘करियर के इस हिस्से में मेरे अधिकांश प्रतिद्वंद्वी मुझसे काफी जलते हैं। वे शायद नहीं समझ पाएं कि 18 ग्रैंडस्लैम जीतने और सात ओलंपिक खेलने के लिए क्या करना पड़ता है। कुछ प्रतिस्पर्धियों को अगर आप दस जन्म भी दोगे तो वह इसे हासिल नहीं कर पाएंगे। कड़ी मेहनत करने की जगह वह मुझे गिराना चाहते हैं। पर्दे के पीछे से गलत काम करके मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं जिससे कि लोगों का नजरिया बने की लिएंडर बुरा व्यक्ति है। प्रतिष्ठा बनाने में पूरा जीवन चला जाता है और इसे खत्म करने में सिर्फ एक सेकेंड लगता है।’

पेस किसी का नाम लिए बिना संभवतः सानिया मिर्जा के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें हैदराबादी बाला ने उनके खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। सानिया ने ट्वीट में लिखा था, ‘एक जहरीले व्यक्ति से जीतने का एक ही तरीका है, खेलों ही नहीं।’ इसके बाद टेनिस जगत में इस बात को लेकर खलबली मच गई कि आखिर सानिया ने किसे जहरीला व्यक्ति कहा। जानकारों के अनुसार सानिया ने यह ट्वीट पेस के बारे में किया था। पेस ने शनिवार को स्पेन के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में डबल्स मैच के बाद विवादित बयान दिया था कि भारत के पास रियो ओलंपिक में मिक्स्ड डबल्स में पदक जीतने का मौका था, लेकिन गलत चयन होने से भारत ने यह मौका गंवा दिया। पेस का यह बयान सीधे-सीधे सानिया पर आक्रमण था, क्योंकि सानिया ने ही पेस की बजाय रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाकर रियो में खेलने की इच्छा जताई थी।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पेस ने कहा, ‘नफरत करने वालों की चिंता मत कीजिए। आप अपना खेल खेलते हैं, अपनी लेन में दौड़ते हैं, दूसरे की लेन में मत जाइए। मैंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखा है। यह आपकी कड़ी मेहनत का फल है। आधुनिक समय में सभी सुर्खियों में रहना चाहते हैं, हीरो बनना चाहते हैं। लोग भौंकेंगे, उन्हें भौंकने दीजिए, वे खुद ही खराब लगेंगे। मैं अपनी दौड़ दौडूंगा। जब तक कोई जूनियर यह नहीं कह देता कि मैं हमेशा तुम्हें हरा रहा हूं, जब तब मैं ग्रैंडस्लैम जीतता रहूंगा। मैं खेलता रहूंगा। मुझे यह कमाना पड़ा है और अन्य को भी ऐसा ही करना होगा।’

पेस को अपने निजी जीवन में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वह हाल में अपनी बेटी की कस्टडी को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे और उनके रिश्ते टूटने के मामले भी मीडिया की सुर्खियां बने।

क्रिकेट से जुडी़ खबरों के लिए यहां क्लिक करें

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (3 )