मनोज बाजपेयी 14 साल बाद रामगोपाल वर्मा के साथ करने जा रहे ये फिल्‍म

[ad_1]

मनोज बाजपेयी 14 साल बाद रामगोपाल वर्मा के साथ करने जा रहे ये फिल्‍म

रामगोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी ने पहली बार साथ काम ‘सत्‍या’ में किया था। फिल्‍म में मनोज ने एक महाराष्ट्रियन डॉन भीखू म्‍हात्रे का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए मनोज को नेशनल

नई दिल्ली। डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा लगभग 14 साल बाद फिर ‘भीखू म्हात्रे’ यानि मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। मनोज, रामगोपाल की अगली फिल्म ‘सरकार 3’ में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने जा रही है। वैसे अभी तक इस फिल्म के लिए सिर्फ अमिताभ बच्चन को रारमगोपाल ने साइन किया है।

मनोज बाजपेयी ‘सरकार 3’ का हिस्सा होंगे, अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन रामगोपाल के करीबी सूत्रों का कहना है, ‘मनोज बाजपेयी के करियर में नया मोड़ फिल्म ‘सत्या’ के भीखू म्हात्रे का किरदार निभाने के बाद ही आया था। इसलिए जब रामगोपाल ने मनोज को ‘सरकार 3′ के लिए बुलाया, तो वह मना नहीं कर पाए।’

इसे भी पढ़ें- जितेंद्र थे रेखा का पहला प्यार और आखिरी अक्षय कुमार…!

रामगोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी ने पहली बार साथ काम ‘सत्या’ में किया था। फिल्म में मनोज ने एक महाराष्ट्रियन डॉन भीखू म्हात्रे का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए मनोज को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था। इसके बाद रामू की ‘शूल’ और ‘कौन’ में भी मनोज बाजपेयी ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए। वहीं अमिताभ बच्चन की बात करें तो, मनोज उनके साथ ‘अक्स’, ‘आरक्षण’ और ‘सत्याग्रह’ में साथ काम कर चुके हैं।

पिछले दिनों खबर आई थी कि ‘सरकार 3’ में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी और रणदीप हुड्डा नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इनके नामों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वैसे ‘सरकार’ अमिताभ और अभिषेक बच्चन नजर आए थे। इसके बाद आई ‘सरकार राज’ अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने काम किया था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस हीरोइन के करीब जाता देख चढ़ा आलिया भट्ट का पारा

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )