ब्रेक्जिट के भूकंप से उबर रही दलाल स्ट्रीट, सेंसेक्स 122 अंक चढ़ा
[ad_1]

सेंसेक्स 121.59 अंक की बढ़त के साथ 26,524.55 के स्तर पर जबकि निफ्टी 33.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,127.85 अंकों पर बंद हुअा।
मुंबई, प्रेट्र । ब्रेक्जिट के भूकंप से दलाल स्ट्रीट ने उबरना शुरू कर दिया है। एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच मंगलवार को निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 121.59 अंक चढ़कर 26524.55 अंक पर पहुंच गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 33.15 अंक सुधरकर 8127.85 अंक पर बंद हुआ।ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से निकलने यानी ब्रेक्जिट के असर से निपटने के लिए जापान की ओर से आर्थिक प्रोत्साहनों का नया दौर शुरू होने की उम्मीद है। यूरोपीय बाजारों में मजबूत शुरुआत, ब्रेक्जिट के कोहराम के बाद पहली बार पौंड में तेजी, डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती और जिंसों की कीमतों में स्थिरता के संकेतों ने घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा को बल दिया।
पढ़ेंः खुशखबरीः केंद्रीय कर्मियों को होगा बड़ा लाभ, पीएम मोदी कल लेंगे फैसला
गुरुवार को वायदा सौदों के निपटान का अंतिम दिन होने के कारण फिलहाल निवेशक खुलकर लिवाली करने से बचे।तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 26410.66 अंक पर मजबूत खुला। इसका निचला स्तर 26378.46 अंक रहा। निवेशकों की लिवाली के झोंके में सेंसेक्स ने 26583.33 अंक का ऊंचा स्तर छूआ। बीएसई के सूचकांकों में एफएमसीजी, मेटल, तेल एवं गैस और पीएसयू ज्यादा बढ़े। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 19 के शेयर चढ़े, जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई।
पढ़ें- चीन ने फिर घटाई युआन की वैल्यू, पांच साल के निचले स्तर पर
[ad_2]