ब्रेक्जिट का नतीजा भारत के लिए साबित हो सकता है बड़ा मौकाः जयंत सिन्हा

[ad_1]

ब्रेक्जिट का नतीजा भारत के लिए साबित हो सकता है बड़ा मौकाः जयंत सिन्हा

ब्रेक्जिट का भारतीय अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर पड़ेगा या बुरा ये कहा नहीं जा सकता है लेकिन इतना तय है कि ये खबर भारत के लिए मौके के रूप में साबित हो सकती है

नई दिल्ली। ब्रिटेन के जनता ने जनमत संग्रह कर यूरोपरियन यूनियन को छोड़ने को खबर पर मुहर लगा दी है। हालांकि इसका औपराचिक एलान होना बाकी है लेकिन ब्रेक्सिट की आशंका के बीच दुनियाभर के बाजारों में हाहाकार मच गया है और भारतीय बाजार भी इस खबर से बुरी तरह सहमा हुआ है। बीबीसी की स्काइ टीवी ने अपनी रिपोर्ट में ब्रेेक्सिट होने की खबर की पुष्टि कर दी है।

ब्रेेक्सिट की खबर दुनियाभर के बाजारों के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हो रही है। भारतीय शेयर बाजार में अबतक 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जबरदस्त बिकवाली को देखते हुए अब सरकार ने बयान जारी कर निवेशकों को भरोसा दिलाने की कोशिश की है। वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि ब्रेक्जिट का भारतीय अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर पड़ेगा या बुरा ये कहा नहीं जा सकता है लेकिन इतना तय है कि ये खबर भारत के लिए मौके के रूप में साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस समय दुनियाभर के बाजारों में हलचल है लेकिन हम जीएसटी बिल को पास कर दुनियाभर को एक सकारात्मक संदेश दे सकते हैं।

सिन्हा ने कहा कि अभी हम लोगों को ब्रेक्जिट पर ज्यादा फिक्र नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय हमें जिस बात पर ध्यान देना है वो ये देना होगा कि ब्रेक्जिट से एक रिस्क ऑफ का माहौल बन चुका है और जब रिस्क ऑफ का माहौल बनता है तो इसका प्रभाव कैपिटल मार्केट और विशेष रूप से करैंसी मार्केट में पड़ता है।

पढ़ें- ब्रेक्सिट के नतीजों से शेयर बाजार में हाहाकार, 1000 अंकों से ज्यादा गिरा बाजार

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )