ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल: ब्राजील बना ब्रिक्स का बादशाह
[ad_1]

ब्राजील ने पहले ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला जीत लिया।
मडगांव, प्रेट्र। ब्राजील ने पहले ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 रौंद डाला। नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ब्राजील ने छोटे और तेज पासों के जरिये बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा। उसकी ओर से पाउलो हेनरिक सामपायो फिल्हो (24वें मिनट), विनिक्यूइस जोस पैक्सो डि ओलिविएरा जूनियर (35वें मिनट), विक्टर गेब्रियल माउरा डि ओलिविएरा (40वें और 61वें मिनट) और एलन डिसूजा गुइमारेज (90+1 मिनट) ने गोल दागे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकमात्र गोल एसमिसो बोफेला (89वें मिनट) ने किया।
दक्षिण अफ्रीका को लीग दौर के मुकाबले में 3-0 से हराने वाले ब्राजील ने मैच की शुरुआत से ही अपनी इरादे जता दिए थे। उसके खिलाडिय़ों ने शुरुआत से छोटे-छोटे और तेज पास दिए, लेकिन गुइमारेज, पाउलो और विक्टर जल्द गोल करने से चूक गए। दक्षिण अफ्रीका शुरू से ही मुश्किल में नजर आया और उसने कुछ नजदीकी गोलों के बचाव किए। 20वें मिनट में वह बढ़त लेने के करीब था, लेकिन एनडामोलेलो रादजिलानी का शॉट क्रॉस बार से टकरा गया। ब्राजील ने जवाबी हमला बोला और चार मिनट बाद ही मार्कोस एनटोनियो सांतोस के पास पर पाउलो ने गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के पास बराबरी हासिल करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उसके खिलाड़ी गेंद को खुले नेट में पहुंचा नहीं सके। हाफ टाइम तक ब्राजील ने विनिक्यूइस और विक्टर के गोलों की मदद से 3-0 की बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में विक्टर ने अपना दूसरा गोल कर ब्राजील को 4-0 से आगे किया। अंतिम समय में दक्षिण अफ्रीका के बाफेला ब्राजीलियाई गोलकीपर को छकाने में कामयाब रहे, लेकिन इंजुरी टाइम में एलन ने एक और दागकर ब्राजील को 5-1 से जीत दिला दी।
तीसरे स्थान पर रहा रूस :
वहीं, तीसरे स्थान के मुकाबले में रूस ने पिछडऩे के बावजूद चीन को 2-1 से शिकस्त दी। ज्यादातर समय चीन ने रक्षात्मक खेल दिखाया, लेकिन ताओ किआंगलांग ने 34वें मिनट में उसे पेनाल्टी के जरिये बढ़त दिलाई। पिछडऩे के बावजूद रूस ने ज्यादातर समय अपना दबदबा बनाए रखा और गोल करने के कई मौके बनाए। उसे कोलेश्चिचेंको किरिल ने 69वें मिनट में गोल कर बराबरी दिलाई। मैच के 84वें मिनट में सबस्टिट्यूट खिलाड़ी चेलिडेज जॉर्जी ने रूस के लिए विजयी गोल दाग दिया।
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[ad_2]