'बैंजो' और दूसरी फिल्‍मों का हुआ बुरा हाल, 'पिंक' ने कमा लिए इतने करोड़

[ad_1]

‘बैंजो’ और दूसरी फिल्‍मों का हुआ बुरा हाल, ‘पिंक’ ने कमा लिए इतने करोड़

‘पिंक’ के बाद ‘बैंजो’ और ‘पार्च्‍ड’ जैसी फिल्‍में रिलीज हुई हैं, मगर बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के मामले में अब भी वही आगे है।

नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले साल अमिताभ बच्चन और शुजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ हिट हुई थी और इस साल इसी जोड़ी की ‘पिंक’ कमाल दिखा रही है। दस दिन में इस फिल्म ने पचास करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म एक ही अंदाज में दस दिन से कमाई कर रही है और दूूसरे वीकेंड पर लगभग 15 करोड़ रुपए जमा कर चुकी है।

गुरूवार को पूरे हुए पहले हफ्ते में ‘पिंक’ ने लगभग 36 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। शुक्रवार को इसकी कमाई 3.25 करोड़ रुपए रही, शनिवार को इसने 5.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और रविवार को भी लगभग इतनी कमाई की। इस तरह कुल कमाई 50 करोड़ रुपए के पार है। विदेश में भी ‘पिंक’ बढि़या कर रही है। यह फिल्म मल्टीप्लेक्सेज में जबरदस्त कमाई कर रही है। वैसे यह फिल्म बनाई भी मल्टीप्लेक्स दर्शकों के लिए है। ‘पिंक’ में अमिताभ बच्चन के अलावा तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में हैं।

‘बाहुबली’ की एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा से पूछ लिया ये कैसा सवाल!

वहीं रितेश देशमुख की फिल्म ‘बैंजो’ को टिकट खिड़की पर औसत शुरूआत मिली थी। वीकेंड कुछ खास नहीं रहा। जैसे-तैसे यह फिल्म छह करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है। आपको बता दें कि शुक्रवार को इसे सिर्फ 1.72 करोड़ रुपए मिले थे। इसके मुकाबले ‘पिंक’ ने ज्यादा कमाई की थी, जिसके लिए यह दूसरा शुक्रवार था। ‘पिंक’ को दूसरे शुक्रवार को भी इसे 3.15 करोड़ रुपए मिले थे। शनिवार को ‘बैंजो’ को 1.95 करोड़ रुपए और रविवार को 2.25 करोड़ रुपए ही मिल पाए। इस तरह कुल कमाई 5.92 करोड़ रुपए के करीब है।

कट्रीना को लेकर हुई इतनी बड़ी चूक, प्रियंका ने पकड़ी गलती, लोगों ने ली चुटकी

आम दिनों में यह फिल्म कमाई बढ़ा नहीं पाती है तो फ्लॉप साबित होगी। फिल्म का फ्लॉप होना रवि जाधव के लिहाज से बुरा है, क्योंकि यह टैलेंटेड निर्देशक इसी फिल्म से हिंदी फिल्मों का सफर शुरू कर रहा है। फिल्म में नरगिस फाखरी का भी लीड रोल है, जिसे तारीफ नहीं मिल रही है। रितेश देशमुख को रॉकस्टार के रूप में जरूर पसंद किया जा रहा है। ‘बैंंजो’ के साथ रिलीज हुई दूसरी फिल्मों के भी हाल बुरे हैं। ‘पार्च्ड’ तो लाखों में ही कमा पा रही है। जबकि इसकी स्टारकास्ट में राधिका आप्टे जैसा चर्चित नाम शामिल है और प्रोडक्शन भी अजय देवगन के बैनर का है। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर अभी तो ‘पिंक’ की धूम है।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )