बेहद ख़राब रहा 'फ़ोर्स 2' का पहला दिन, मिल सके सिर्फ़ इतने करोड़!

[ad_1]

बेहद ख़राब रहा ‘फ़ोर्स 2’ का पहला दिन, मिल सके सिर्फ़ इतने करोड़!

इस साल जॉन की ये तीसरी रिलीज़ फ़िल्म है। ‘रॉकी हैंडसम’ फ्लॉप रही थी, मगर उसकी ओपनिंग भी ‘फ़ोर्स 2’ से ज़्यादा है।

मुंबई। जॉन अब्राहम की फ़िल्म ‘फ़ोर्स 2’ का बॉक्स ऑफ़िस पर पहला दिन निराशाजनक रहा। नोटबंदी का एलान होने के बाद ‘फ़ोर्स 2’ दूसरी बड़ी रिलीज़ है।

ट्रेड जानकारों के मुताबिक़ 18 नवंबर को रिलीज़ हुई ‘फ़ोर्स 2’ ने 6.05 करोड़ की ओपनिंग ली है। फ़िल्म के बड़े स्केल और स्टार कास्ट को देखते हुए ये ओपनिंग अच्छी नहीं कही जाएगी। फ़िल्म के पुअर कलेक्शंस के पीछे नोटबंदी को भी एक वजह माना जा रहा है। 8 नवंबर की आधी रात से 500 और एक हज़ार के नोट बंद होने के बाद से देश के हर इलाक़े में कैश की भारी किल्लत हो गई है। लोगों का ज़्यादातर वक़्त एटीएम की कतारों और बैंक के सामने बीत रहा है। ऐसे में सिनेमाघरों के सामने लगने वाली कतारें अपने-आप छोटी हो गई हैं और बॉक्स ऑफ़िस ठंडे पड़ गए हैं।

रिलीज़ से पहले जॉन अब्राहम ने बेटर हाफ़ प्रिया को क्यों दिखाई फ़ोर्स 2

‘फ़ोर्स 2’ को अभिनय देव ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल निभाया है, जबकि ताहिर राज भसीन निगेटिव रोल में हैं। वैसे जॉन को भी ऐसे कलेक्शंस की उम्मीद नहीं होगी क्योंकि एक प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने नोटबंदी के फ़ैसले की तारीफ़ करते हुए थिएटर्स में स्थिति बेहतर होने की उम्मीद जताई थी।

तुम बिन 2 से बेहद ख़फ़ा है पाकिस्तानी एक्ट्रेस, वजह है ख़ास

इस साल जॉन की ये तीसरी रिलीज़ फ़िल्म है। ‘रॉकी हैंडसम’ फ्लॉप रही थी, मगर उसकी ओपनिंग भी ‘फ़ोर्स 2’ से ज़्यादा है। ‘रॉकी हैंडसम’ ने लगभग 7 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया था। वहीं, ‘ढिशूम’ ने क़रीब 11 करोड़ पहले दिन जमा किए थे, जिसमें वरूण धवन उनके साथ थे। वहीं, शुक्रवार को रिलीज़ हुई दूसरी फ़िल्म ‘तुम बिन 2’ का हाल और भी बुरा है। फ़िल्म ने महज़ 1 करोड़ के आसपास जमा किए हैं।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )