बीच पर दिखी फरदीन खान की बेटी, शायद ही देखी होगी आपने

[ad_1]

बीच पर दिखी फरदीन खान की बेटी, शायद ही देखी होगी आपने

अभिनेता फरदीन खान की बेटी को शायद ही आपने देखा हो। दोनों पिता-बेटी की साथ की तस्‍वीरें सामने आई हैं।

नई दिल्ली (जेएनएन)। फरदीन खान सालों बाद लाइमलाइट में आए हैं। उन्हें आखिरी बार 2010 में आई फिल्म ‘दुल्हा मिल गया’ में देखा गया था। मगर हाल ही में जब वो मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया। फरदीन का वजन अब काफी बढ़ गया है और उनके मोटापे का सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजाक भी उड़ाया, जिसके जवाब में फरदीन ने यह बात भी कही थी कि वो इस वक्त अपनी जिंदगी का सबसे खुशनुमा हिस्सा जी रहे हैं और वाकई में उनकी बेटी की साथ की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे आपको इस बात पर यकीन भी हो जाएगा।

शाहरुख के बेटे ने फादर्स डे पर बनाया इतना प्यारा ग्रीटिंग कार्ड, देखें

वैसे तो इन दिनों सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सितारे के बच्चे छाए हुए हैं। मगर फरदीन की तीन साल की प्यारी बेटी को शायद ही किसी ने देखा हो, जिसका नाम है डायनी इजाबेल खान। फादर्स डे पर वो अपने पिता के साथ बीच पर खेलती नजर आई। फरदीन ने बेटी के साथ आउटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं, जो बहुत ही खूबसूत और प्यारी हैं। इन तस्वीरों के साथ फरदीन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेरा गर्व, मेरा प्यार, मेरी खुशी।’

आखिर कैसे हो गई अनुष्का शर्मा से इतनी बड़ी चूक?

वाकई में बच्चों के साथ उनके बचपन को जीना उम्र भर की यादों में शुमार हो जाता है और बेटियों के साथ पिता का रिश्ता तो और भी बेहद खास होता है। भले ही मां अपनी कोख से उसे जन्म देती है, मगर वो अपने पिता की लाडली होती हैं, जैसे की डायनी अपने पिता की हैं।

मिलिए प्रियंका चोपड़ा के नन्हे भतीजे से, जो है बहुत ही प्यारा

आपको बता दें कि फरदीन ने 2005 में अपनी बचपन की दोस्त नताशा माधवनी से शादी की थी और 2013 में उनकी जिंदगी में डायनी आईं। फादर्स डे पर फरदीन ने अपने पिता फिरोज खान के साथ की एक यादगार तस्वीर भी शेयर की। फिरोज खान की 2009 में मौत हो गई थी।

रितिक रोशन की पूर्व पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बचाव में बोला ये

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )