बिछा दस्तरख़्वान, हुई दावत- ए- दिलीप

[ad_1]

बिछा दस्तरख़्वान, हुई दावत- ए- दिलीप

आज भी दिलीप साहब के घर दावत का आयोजन हुआ जिसमे करीबी लोगों के साथ बीते ज़माने की अभिनेत्री शाहीन और उनकी बेटी सायेशा भी नज़र आये।

मुंबई। देश भर में ईद-उल-जुहा यानि बकरीद की धूम है और बॉलीवुड में भी इस त्योहार के मौके पर सितारों के घर खुशियों का माहौल हैं। एक नज़ारा ‘ ट्रेजडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के घर भी दिखा जहां बकरीद के इस खास मौके पर दिलीप साहब और सायरा बानो ने परिवार के लोगों के साथ खुशियां बांटी।

वैसे तो ईद और बकरीद के मौके पर दिलीप साहब के घर पर सितारों का आना जाना होता है जिसमे धर्मेन्द्र और सलीम खान जरूर जाते हैं। आज भी दिलीप साहब के घर दावत का आयोजन हुआ जिसमे करीबी लोगों के साथ बीते ज़माने की अभिनेत्री शाहीन और उनकी बेटी सायेशा भी नज़र आये। शाहीन , दिलीप कुमार और सायरा बानो की नीस हैं और सायेशा ग्रांडनीस। आजकल सायेशा सुर्ख़ियों में हैं क्योंकि वो फिल्म शिवाय में अजय देवगन की हीरोइन बन कर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।

अगले साल की ‘ क्रिसमस’ सलमान के नाम , आएगी ये फिल्म

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )