बिग बॉस 10 : गौरव चोपड़ा की इस बात पर निकल आए मोनालिसा के आंसू
[ad_1]

वहीं गौरव चोपड़ा जो अब तक शांत नजर आ रहे थे। शनिवार को सलमान खान के सामने लगभग सभी घरवालों ने गौरव को विलेन करार दिया था।
नई दिल्ली (जेएनएन)। बिग बॉस के घर में हर दिन किसी न किसी सदस्य का सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। इस फेहरिस्त में नया नाम गौरव चोपड़ा का है। जी हां, वहीं गौरव जो अब तक शांत नजर आ रहे थे। शनिवार को सलमान खान के सामने लगभग सभी घरवालों ने गौरव को विलेन करार दिया था। अधिकांश की राय थी कि गौरव खुद सभी से अच्छा बने रहने की कोशिश करते हैं, मगर ऐसा होता नहीं है। इस बीच टास्क के दौरान सभी घर वालों को एक-दूसरे को फिल्म के नाम के मुताबिक टाइटल देने का कहा गया।
जब यह मौका मोनालिसा को मिला तो उन्होंने गौरव को ‘कमीने’ का टाइटल दिया। इस बात से घर वाले जहां हैरान थे, वहीं गौरव का गुस्सा आसमान पर था। जब सभी लोग लिविंग एरिया में पहुंचे तो मोनालिसा खुद गौरव के पास बात करने पहुंचीं। तभी गौरव ने तल्खी भरे अंदाज में मोनालिसा से कहा, ‘क्या आप किसी को भी ‘कमीना’ सिर्फ इसलिए कह देंगी क्योंकि आपसे बातचीत के दौरान उस व्यक्ति की आवाज आपसे ऊंची होती हैं? क्या ये वाकई में कोई समझदारी वाली बात है?’
यह भी पढ़ें- इस अभिनेत्री के साथ ‘टॉयलेट’ में दिखे अक्षय कुमार!
इस पर मोनालिसा रोने लग जाती हैं। मगर गौरव आगे कहते हैं, ‘मैं सभी की इज्जत करता हूं। मगर जब कोई ये लाइन पार करने की कोशिश करता है तो मैं उसे पीछे भी हटा देता हूं।’ बिग बॉस के अधिकृत ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें यह पूरा वाकया दिख रहा है। एक झलक आप भी देखिए।
.@Gauravchopraa loses his cool at @MonalisaAntara & leaves her in tears!
Find out why! #Video #BB10WeekendKaVaar https://t.co/SJ8yD54RLs
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 6, 2016
[ad_2]