बाजार में आया 500 का नया नोट, जल्द खत्म होगी लोगों की समस्या

[ad_1]

बाजार में आया 500 का नया नोट, जल्द खत्म होगी लोगों की समस्या

आने वाले दिनों में देशभर में 500 के नए नोट बैंकों में उपलब्ध होंगे। सूत्रों के मुताबिक सरकार 1000 रुपए नए नोट भी बाजार में जल्द लेकर आएगी।

नई दिल्ली,एएनआई। रुपयों के लिए देशभर में चल रही मारा मारी के बीच एक अच्छी खबर आई है। नये नोटों के लिए परेशान लोगों को राहत मिलने वाली है। बाजार में 500 के नए नोट अा गए हैं। भोपाल के कई बैंकों से ग्राहकों को नोट मिलने भी लगे हैं।

दरअसल नासिक स्थित करंसी नोट प्रेस ने 500 के नोटों की पहली खेंप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को सौंप दी गई है। एक अधिकारी ने बताया है कि नासिक करंसी नोट प्रेस ने पहले ही आरबीआई को 500 के नोट सौंप दिए थे इसके अलावा 50 लाख नोटों की दूसरी खेंप भेजी जा रही है।

आपको बता दें कि नासिक प्रेस आरबीआई की उन नौ यूनिट्स में से एक है जहां पर नोटों की छपाई होती है। इस प्रेस में 10, 20, 50 और 100 के नोट भी छपते हैं।

500 और 1000 रुपए का नोट बंद होने के बाद पूरा बैंकिंग तंत्र सक्रिय हो गया है। इस बीच लोगों को समस्या आ रही थी कि बाजार में 100 के लोट की किल्लत हो गई थी अौर 2000 रुपए का नोट कोई ले नही रहा था क्योंकि उसके पास चेंज की समस्या हो रही थी। ऐसे में रिजर्व बैंक ने 500 रुपए के नए नोट को बाजार में उतार दिया है।

बाजार में 500 रूपये का नया नोट आने के बाद माना जा रहा है कि लोगों की काफी परेशानियों का समाधान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही देश के सभी बैंकों में 500 के नए नोट उपलब्ध हो जाएंगे अौर लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार 1000 रुपए नए नोट भी बाजार में जल्द लेकर आएगी।

पढ़ें- Note Ban: सदमा, बेहोशी और मौत दे रही करेंसी किल्लत

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )