बाइक उठाने के बाद अब फोर्स -2 में ये कारनामा करेंगे जॉन अब्राहिम

[ad_1]

बाइक उठाने के बाद अब फोर्स -2 में ये कारनामा करेंगे जॉन अब्राहिम

‘फोर्स 2’ 18 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड रोल में हैं। फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ के साथ रिलीज होने वाला है।

मुंबई। अभिनय देव की फिल्म ‘फ़ोर्स-2 के आज आये एक पोस्टर के साथ ये साफ़ हो गया है कि इस बार फिल्म में जॉन के साथ सोनाक्षी सिन्हा के रूप में भी डबल फोर्स के साथ धमाल होगा और जॉन अपने बाजुओं का एक्सटेंडेड दम भी दिखाएंगे।

आपको याद ही होगा कि फिल्म फोर्स के प्रमोशन के दौरान जॉन ने हर जगह बाइक उठा उठा कर अपने बलशाली होने का परिचय दिया था। फिल्म के दूसरे भाग में जॉन और आगे बढ़ गए है और अब वो बाइक नहीं कर ही उठा लेंगे। स्टंट और एक्शन के मामले में वैसे भी जॉन का कोई जवाब नहीं रहा है। हालिया फिल्म ‘ ढिशुम’ में भी उनका हेलीकाफ्टर से स्टंट करने का अंदाज़ सबको पसंद आया था। फोर्स-2 के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह बताते हैं कि जॉन अपने सीन की तैयारी के लिए रोज छह से सात घंटे तक वर्कआउट करते रहे हैं। यही नहीं शूटिंग से पहले उन्होंने चार पांच महीने तक डायट पर कडा ध्यान दिया है।

ठंडा नहीं पड़ा है रितिक-कंगना विवाद , चल रही है ये तैयारी

‘फोर्स 2’ 18 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड रोल में हैं। फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ के साथ रिलीज होने वाला है।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )