बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 195 अंक चढ़ा

[ad_1]

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 195 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 195.64 अंकों की तेजी के साथ 26,960.78 के स्तर पर और निफ्टी 80.30 अंकों की तेजी के साथ 8009.40 के स्तर पर बंद हुए हैं

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 195.64 अंकों की तेजी के साथ 26,960.78 के स्तर पर और निफ्टी 80.30 अंकों की तेजी के साथ 8009.40 के स्तर पर बंद हुए हैं।

सबसे ज्यादा तेजी मेटल सेक्टर में:

अगर इंडेक्स की बात करें तो बैंक (0.26 फीसदी) और रियल्टी (0.32 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल सेक्टर (2.23 फीसदी) में हुई है। बैंक (0.09 फीसदी), ऑटो (0.66 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.35 फीसदी), एफएमसीजी (0.66 फीसदी), आईटी (0.84 फीसदी), फार्मा (0.45 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (0.26 फीसदी) की तेजी हुई है।

4.50 फीसदी से ज्यादा उछला हिंडाल्को का शेयर:

निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 43 हरे निशान में और 8 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को (4.61 फीसदी), जील (2.87 फीसदी), हिंदयूनिलिवर (2.41 फीसदी), मारुति (2.39 फीसदी) और सिप्ला (2.01 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट भेल (3.34 फीसदी), एलटी (2.22 फीसदी), एनटीपीसी (2.16 फीसदी), गेल (1.94 फीसदी) और पावरग्रिड (1.59 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )