बड़ा ऐलानः नॉन-एथलेटिक खेलों में चौथा स्थान पाने वाले की भी बढ़ जाएगी सैलरी

[ad_1]

बड़ा ऐलानः नॉन-एथलेटिक खेलों में चौथा स्थान पाने वाले की भी बढ़ जाएगी सैलरी

नॉन-एथलेटिक खेल स्पर्धाओं में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी भी अब विशेष प्रोत्साहन (इंसेंटिव) या वेतनवृद्धि के पात्र होंगे। कार्मिक मंत्रालय ने रियो ओलंपिक

नई दिल्ली, प्रेट्र। नॉन-एथलेटिक खेल स्पर्धाओं में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी भी अब विशेष प्रोत्साहन (इंसेंटिव) या वेतनवृद्धि के पात्र होंगे। कार्मिक मंत्रालय ने रियो ओलंपिक से पूर्व अपने छह साल पुराने नियम में बदलाव किया है। रियो में ओलंपिक खेल पांच अगस्त से आरंभ होने हैं।

नए आदेश के अनुसार, ‘नॉन-एथलेटिक या समान खेल स्पर्धाओं में व्यक्तिगत या टीम इवेंट में पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त करने वाले केंद्रीय कर्मी वेतनवृद्धि या विशेष प्रोत्साहन के हकदार होंगे।’ हालांकि तीसरा और चौथा स्थान पाने वालों को इस शर्त पर इंसेंटिव मिलेगा कि जिस स्पर्धा में उन्होंने स्थान हासिल किया है, उसमें तीन से अधिक खिलाडि़यों या टीमों ने भाग लिया हो। हालांकि यह लाभ, तब केवल एक खिलाड़ी या टीम को मिलेगा, जब किसी खेल आयोजन में भाग लेने वाले व्यक्तिगत या टीमों की संख्या तीन से कम होगी।

नियमानुसार, केंद्रीय कर्मी जितने दिन (यात्रा में लगने वाले समय सहित) राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में भाग लेंगे, वे उसके कार्यदिवस के रूप में गिने जाएंगे। इसके अलावा साल में एक बार वह तीस दिनों की विशेष आकस्मिक छुट्टी भी ले सकते हैं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या था पुराना नियम

2010 के नियम के अनुसार, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय महत्व की खेल स्पर्धाओं में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी (व्यक्तिगत और टीम इवेंट) वेतनवृद्धि के पात्र होते हैं।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )