बचपन में बेहद क्‍यूट दिखती थीं कट्रीना, मिलिए उनकी सात बहनों से भी

[ad_1]

बचपन में बेहद क्‍यूट दिखती थीं कट्रीना, मिलिए उनकी सात बहनों से भी

कट्रीना कैफ के बर्थडे पर चलिए आपको मिलवाते हैं उनके बचपन से। सोचिए इस उम्र में भी वो इतनी क्‍यूट हैं तो बचपन में कितनी लगती होंगी। खैर, अब सोचना क्‍या, देख ही लीजिए यहां।

नई दिल्ली (जेएनएन)। दूर देश से बॉलीवुड आकर अपने करियर को नई उंचाइयों पर ले जाने वालीं कट्रीना कैफ का 33वां बर्थडे है। जन्म से लेकर अब तक उन्होंने कई देशों का दौरा करते हुए यहां तक का सफर तय किया है। कट्रीना का जन्म हांग कांग में हुआ था और उसके बाद चीन, जापान, फ्रांस समेत कई दूसरे यूरोपिय देशों में उनका पालन-पोषण हुआ। मगर किस्मत में तो कहीं और बसना लिखा था और वो डेस्टिनेशन था मुंबई।

22 साल की लड़की को सड़कों पर किस करते पकड़े गए अनुराग कश्यप

फिलहाल यहां कट्रीना के फिल्मी सफर की चर्चा नहीं करते हैं, क्योंकि इस बारे में लगभग सभी को पता ही होगा। बर्थडे पर बात करते हैं कि उनकी निजी जिंदगी की, उनकी फैमिली की। क्या आपको कट्रीना के भारत कनेक्शन के बारे में पता है, क्या आप जानते हैं कि कट्रीना की सात बहनें हैं, कुछ इस तरह की दिलचस्प बातों से ही आपको रूबरू कराते हैं। साथ ही आपको यह भी दिखाते हैं कि बचपन में कट्रीना कैसी दिखती थीं।

तो सबसे पहले आपको बता दें कि कट्रीना की मां सुजैन टरक्योट तो ब्रिटिश हैं, मगर उनके पिता मोहम्मद कैफ भारतीय-कश्मीरी मूल के हैं। इसलिए कट्रीना का भारत से यह बेहद खास कनेक्शन है। वहीं कट्रीना की फैमिली बहुत बड़ी है। आपको जानकर शायद थोड़ी हैरानी हो, मगर उनकी सात बहनें हैं। इनमें तीन कट्रीना से बड़ी (स्टेफनी, क्रिस्टीन, नताशा) और तीन छोटी (मैलिसा, सोनिया, इजाबेल) हैं। इन सभी बहनों में कट्रीना के अलावा इजाबेल का फिल्मी कनेक्शन है, कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं और कट्रीना के साथ बॉलीवुड पार्टियों में भी नजर आ चुकी हैं। इनका एक भाई भी है, जिसका नाम माइकल है।

बिल्कुल शाहरुख जैसी दिखती है ये महिला, तस्वीरें देख खा जाएंगे धोखा

हालांकि कट्रीना की फैमिली के साथ एक ट्रैैजिडी ये है कि जब वो बच्ची थीं, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया। उनके पिता उन्हें छोड़कर अमेरिका चले गए। ऐसे में मां ने ही सभी का पालन-पोषण किया और एक इंटरव्यू में कट्रीना ने कहा था कि वो अपने पिता के संपर्क में नहीं हैं।

‘गदर’ का यह मासूम बच्चा हो गया गबरू जवान, अब बनकर आ रहा हीरो

खैर, येे वक्त दुखद चीजों को याद करने का नहीं है। मौजूदा समय में कट्रीना अपने करियर में कामयाब हैं, फैमिली का साथ है। हां, इतना जरूर है कि उनकी लव लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं है। इस साल की शुरुआत में रणबीर कपूर के साथ उनका लंबा रिलेशनशिप टूट गया। मगर इस कामना के साथ कि उनकी लव लाइफ में भी सब कुछ ठीक हो जाए, कट्रीना को हमारी तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। चलिए इन तस्वीरों के जरिए आपको कट्रीना के बचपन से मिलवाते चलते हैं, जो बचपन में भी बेहद क्यूट थींं और ब्यूटीफुल भी।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )