प्रत्यक्ष कर संग्रह चार माह में 24 फीसद बढ़ा
[ad_1]

वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार जुलाई तक वार्षिक बजट लक्ष्य के मुकाबले 18.82 फीसद प्रत्यक्ष करों का संग्रह हो चुका है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले चार महीने अप्रैल-जुलाई के बीच प्रत्यक्ष कर संग्रह 24.01 फीसद बढ़कर 1.59 लाख करोड़ रुपये हो गया।
वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार जुलाई तक वार्षिक बजट लक्ष्य के मुकाबले 18.82 फीसद प्रत्यक्ष करों का संग्रह हो चुका है। इस अवधि में आयकर विभाग द्वारा 64,181 करोड़ रुपये के रिफंड करदाताओं को जारी किये गये। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले रिफंड में 10.43 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
आलोच्य अवधि में व्यक्तिगत आयकर संग्रह 31.4 फीसद बढ़ा जबकि कॉरपोरेट टैक्सों में 11.65 फीसद इजाफा हुआ। रिफंड की राशि को समायोजित करने के बाद व्यक्तिगत आयकर संग्रह में 46.55 फीसद और कॉरपोरेट टैक्स में 2.84 फीसद की वृद्धि हुई।
पढ़ेंः सातवें वेतन आयोग के तहत भत्ते देने पर कैबिनेट करेगा फैसला
[ad_2]