पुष्कर मेले में 21 करोड़ का सुल्तान

[ad_1]

पुष्कर मेले में 21 करोड़ का सुल्तान

मशहूर पुष्कर मेले के कैमल फेस्टिवल में इस बार हरियाणा के कैथल जिले से आया भैंसा सुल्तान इसकी कीमत 21 करोड़ रुपए लगाई है।

जयपुर, अजमेर। मशहूर पुष्कर मेले के कैमल फेस्टिवल में इस बार एक भैंसे की सबसे ज्यादा चर्चा है। ये है हरियाणा के कैथल जिले से आया भैंसा सुल्तान। एक विदेशी ने इसकी कीमत 21 करोड़ रुपए लगाई है। इसके मालिक राम नरेश बेनिवाल का दावा है- ‘मुर्रा नस्ल का सुल्तान दुनिया का सबसे लंबा (6 फीट से ज्यादा) और ऊंचा भैंसा है।’
मेला ग्राउंड में सुल्तान के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने वालों की होड़ लगी है। सुल्तान के मालिक राम नरेश बेनिवाल ने बताया- ‘भैंसे सुल्तान का वजन 1700 किलो और उम्र साढ़े 6 साल है।’ बता दें कि इस मेले में कई नस्लों के करीब 8 हजार जानवर बिकने आए हैं। मेला ८ नवंबर से शुरू हुआ है।
दो और भैंसे भी चर्चा में
सुल्तान के अलावा दो और भैंसा भी मेले में चर्चा में हैं। सुल्तान के साथ आए ये भैंसे हैं- गोलू और सम्राट।बेनिवाल के मुताबिक, ‘भैंसे गोलू का वजन 1100 किलो और उम्र 3 साल है। ‘जबकि तीसरे भैंसे सम्राट का वजन 900 किलो और उम्र 2 साल 6 महीने है। ये नस्ल सिर्फ यहीं पाई जाती है।’
कई कॉन्टेस्ट में विनर रहा है सुल्तान
बेनिवाल ने बताया- ‘भारत में हुए कई एनिमल कॉन्टेस्ट में सुल्तान विनर रह चुका है। इस नस्ल के मेरे पास 17-18 भैंसा हैं।’
साफा बांधो कॉम्पिटीशन का विदेशियों में दिखा क्रेज
पुष्कर मेले में बीते शनिवार को मूंछ कॉम्पिटीशन के बाद हुए साफा बांधो कॉम्पिटीशन का विदेशियों में क्रेज देखा गया।
साफा कॉम्पिटीशन में 10 विदेशी जोड़ों ने भाग लिया। इसमें विदेशी महिलाओं ने अपने हसबैंड और फ्रैंड के सिर पर राजस्थानी ट्रेडिशन के अनुसार साफा बांध कर तिलक लगाया। कॉम्पिटीशन में पहले नंबर पर अमेरिका और तीसरे नंबर पर बेल्जियम का कपल रहा।

पढ़ें:राजस्थान में विधायक पर लगा गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने मामला CID को सौंपा

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )