पाक ने राजस्थान सीमा के पास शुरू किया सैन्य अभ्यास
[ad_1]

जम्मू-कश्मीर के उड़ी स्थित सैन्य ठिकाने पर आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने राजस्थान के जैसलमेर से सटी अपनी सीमा में डेजर्ट वार गेम एक्सरसाइज शुरू कर दिया है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। जम्मू-कश्मीर के उड़ी स्थित सैन्य ठिकाने पर आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने राजस्थान के जैसलमेर से सटी अपनी सीमा में डेजर्ट वार गेम एक्सरसाइज शुरू कर दिया है। 25 सितम्बर से शुरू हुआ यह युद्धाभ्यास 30 अक्टूबर तक चलेगा।
जैसलमेर के सामने सीमा पार रईमियारखान, सादीकाबाद, घोटकी, मीरपुर मैथलो आदि क्षेत्रों में 15 हजार पाकिस्तानी सैनिक आ चुके हैं। इसमें वायुसेना भी शामिल है। युद्धाभ्यास में पाकिस्तानी सेना नये हथियारों कापरीक्षण भी करेगी। पाकिस्तानी सेना की इस सक्रियता को देखते हुए सीमा पर तैनात बीएसएफ ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की कराची स्थित पांच कोर और मुल्तान की दो स्ट्राइक कोर इस युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रही है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की आर्टलरी और आम्र्ड के जत्थे भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उड़ी आतंकी हमले के बाद राजस्थान सीमा पर अब पाक स्ट्राइक कोर की वार गेम एक्सरसाइज हर मायने में महत्वपूर्ण समझी जा रही है। भारत भी इसको लेकर काफी सतर्क है।
[ad_2]