पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत का मुख्य एजेंडा सीमापार आतंकवाद हो: MEA
[ad_1]

भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है पाकिस्तान से साफ तौर पर ये बात बता दी गई कि बातचीत सीमापार आतंकवाद और हिंसा भड़काने पर होगी।
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के विदेश सचिव की तरफ से 19 अगस्त को लिखे खत का उनके समकक्षीय भारतीय विदेश सचिव की तरफ से जवाब दे दिया गया है।
संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि विदेश सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच बातचीत शिमला समझौता 1972, 1999 की लाहौर घोषणा और 2004 के संयुक्त साझा बयान के आधार पर होनी चाहिए।
स्वरूप ने कहा कि विदेश सचिव ने पाकिस्तान को यह बात बता दिया है कि भारत सरकार निर्णयकपरक बातचीत चाहती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से यह कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत सीमापार से आंतकवाद बंद करने और पाकिस्तान की तरफ से हिंसा के लिए उकसावे पर होनी चाहिए।
[ad_2]