पहले ही दिन 'हैप्‍पी भाग जाएगी' बॉक्‍स ऑफिस पर हुई फुस्‍स, महज इतनी रही कमाई

[ad_1]

पहले ही दिन ‘हैप्‍पी भाग जाएगी’ बॉक्‍स ऑफिस पर हुई फुस्‍स, महज इतनी रही कमाई

कोई भी औसत फिल्‍म पहले दिन कम से कम सात-अाठ करोड़ की कमाई कर लेती है, मगर ‘हैप्‍पी भाग जाएगी’ की शुरुआत तो बहुत ही सुस्‍त रही।

नई दिल्ली (जेएनएन)। जिन लोगों ने सोचा था कि ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के रिलीज होने से ‘रुस्तम’ की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है तो उन लोगों ने दर्शकों ने जवाब दे दिया है। शुक्रवार को रिलीज हुई ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को समीक्षकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, मगर बॉक्स ऑफिस पर यह असरदार साबित नहीं हुई और अच्छी कमाई करने में नाकाम रही।

ब्वॉयफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं ‘रुस्तम’ की हीरोइन, देखें तस्वीर

पहले ही दिन ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का बुरा हाल देखने को मिला। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ज्यादातर थिएटर्स 15-20 फीसदी ही भरे नजर आएं और इस कारण यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म पहले दिन महज 2.32 करोड़ रुपए ही कमा पाई। ट्रेेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

सलमान नहीं, ‘धूम 4’ में ये एक्टर बनेंगे विलेन, रणवीर भी होंगे साथ!

मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित इस फिल्म को ‘तनु वेड्स मनु’ फेम आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है, वहीं डायना पेंटी, अभय देओल, अली जफर, जिम्मी शेरगिल जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। कोई भी औसत फिल्म पहले दिन कम से कम सात-अाठ करोड़ की कमाई कर लेती है, मगर ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की शुरुआत तो बहुत ही सुस्त रही। हालांकि वीकेंड पर इसकी कमाई में रफ्तार दिख सकती है। जबकि ‘मोहेंजो दारो’ को काफी पीछे छोड़ते हुए ‘रुस्तम’ की बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत बरकरार है।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )