पनामा लीक: सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केन्द्र और RBI से जवाब

[ad_1]

पनामा लीक: सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केन्द्र और RBI से जवाब

पनामा पेपर्स लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और केन्द्र से सीबीआई जांच को लेकर चार हफ्ते में जवाब मांगा है।

नई दिल्ली, प्रेट्र । पनामा पेपर्स लीक मामले में जिन भारतीयों के नाम सामने आए थे उनके खिलाफ सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केन्द्र सरकार और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया से चार हफ्ते में जवाब मांगा है। पानामा मामले में केन्द्र ने जब सुप्रीम कोर्ट से कहा कि फिलहाल जांच चल रही है और वे सभी आरोपों की पड़ताल कर रहे हैं उसके बाद जस्टिस दीपक मिश्रा और यूयू ललित की बेंच ने दोनों पक्षों से चार हफ्ते में अपना जवाब देने को कहा।

इस मामले में सरकार ने विभिन्न एजेंसियों का एक मल्टी एजेंसी ग्रुप (एमएजी) बनाया गया है जो पनामा मामले में आए करीब 500 भारतीयों के नाम की जांच कर रहा है।

अमिताभ ने कहा, पनामा पेपर्स पर दे चुका हूं सफाई

इस मामले में अदालत में याचिका दाखिल करनेवाले एम. एल. शर्मा ने भी विदेश में भारतीय खाताधारक और स्टॉक मार्केट रेगुलेटर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की थी।

शर्मा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि पनामा पेपर्स लीक में करीब 500 भारतीयों के नाम शामिल हैं जिनमें मशहूर हस्ती और उद्योगपति शामिल हैं।

इस याचिका में कुछ मशहूर हस्तियों जैसे अमिताभ बच्चन, एश्वर्या राय बच्चन के साथ ही उद्योगपति जिनमें विजय माल्या, डीएलएफ मालिक के. पी. सिंह और नौ अन्य उनके परिवार के सदस्य, अपोलो टायर्स के प्रमोटर और इंडिया बुल्स समेत पांच भारतीयों के नाम उस सूची में हैं।

पनामा पेपर लीक मामले को लेकर अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन पर कसा तंज

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )