पति-पत्नी साथ काम पर निकले, पत्‍नी रहस्‍यमयी ढंग से हुई गायब

[ad_1]

पति-पत्नी साथ काम पर निकले, पत्‍नी रहस्‍यमयी ढंग से हुई गायब

महिला के पति को अपनी पत्नी की हत्या या अपहरण की आशंका है। पति यदुवीर ने बताया कि वह और उसकी पत्नी गुरवार सुबह घर से एकसाथ निकले थे।

जयपुर (ब्यूरो)। जयपुर में पिछले 24 घंटे से एक कामकाजी महिला गायब है, लेकिन पुलिस ने उसे ढूं़़ढने के लिए कुछ नहीं किया है। महिला के पति को अपनी पत्नी की हत्या या अपहरण की आशंका है। पति यदुवीर ने बताया कि वह और उसकी पत्नी गुरवार सुबह घर से एकसाथ निकले थे।

दोनों अलग-अलग जगह काम पर जाते हैं। एक घंटे के बाद पत्नी का फोन आया, ‘मुझे बचा लो, मैं पता नहीं कहां हूं।’ वह ज्यादा बात करता, इससे पहले ही फोन स्विच ऑफ हो गया और तब से उसकी पत्नी का कोई अता-पता नहीं है।

उसने अपने स्तर पर प्रयास करने के बाद पुलिस में संपर्क किया तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक उसे ढूंढने का कोई प्रयास नही किया। अब उसने पुलिस के उच्चाधिकारियों से संपर्क किया है।

पढ़ेंः नशे की चेतावनी का आकार बढ़ाने को याचिका

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )