निवेशक लगा रहे पीएसयू शेयरों पर दांव
[ad_1]

जानकारों की मानें तो पीएसयू शेयरों के आकर्षण की वजह इससे इतर भी है। कई बड़ी सरकारी कंपनियां तेल और गैस क्षेत्र में हैं।
मुंबई, रायटर। निवेशकों को सरकारी कंपनियों के शेयर ज्यादा लुभा रहे हैं। मौजूदा महंगे बाजार में सस्ते वैल्यूएशन, बेहतर कमाई और शेयर बायबैक को इन सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) के शेयरों के पीछे आकर्षण बढ़ने की प्रमुख वजह माना जा रहा है। अभी तक पीएसयू शेयर सुस्त रफ्तार की वजह से निवेशकों को कम लुभा पाते थे।
सरकार की ओर से लाभांश पर टैक्स बढ़ाने के कदम को देखते हुए नकदी से मालामाल इन पीएसयू ने शेयर बायबैक (पुनर्खरीद) का रास्ता अपनाया है। ये कंपनियां पहली बार निवेशकों को पुरस्कृत करने के लिए बायबैक का सहारा ले रही हैं। कोल इंडिया ने 150 अरब रुपये के शेयर बायबैक का एलान किया है। तीन अन्य सरकारी कंपनियों ने भी इसी राह पर चलने का फैसला किया है।
मगर जानकारों की मानें तो पीएसयू शेयरों के आकर्षण की वजह इससे इतर भी है। कई बड़ी सरकारी कंपनियां तेल और गैस क्षेत्र में हैं। सरकार ने उन्हें अपने तेल व गैस उत्पादन की कीमत तय करने का अधिकार देकर मुनाफे की राह पक्की कर दी है।
सरकारी कंपनियों के शेयरों का वैल्यूएशन भी सस्ता है। इसका मतलब यह हुआ कि ये शेयर तुलनात्मक रूप से काफी हद तक सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं। निफ्टी का पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (पीएसई) इंडेक्स जून से अब तक 17 फीसद उछल चुका है। इसकी तुलना में मुख्य सूचकांक निफ्टी 50 इंडेक्स में महज छह फीसद की बढ़त दर्ज हुई है। पूरे वर्ष के दौरान पीएसई इंडेक्स में करीब 10 फीसद की बढ़ोतरी संभव है। वैसे, अभी तक सरकारी क्षेत्र की बिल्डर एनबीसीसी का शेयर 22 फीसद ऊपर जा चुका है। इसी तरह भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर में करीब 29 फीसद उछाल आया है। बिड़ला सन लाइफ असेट मैनेजमेंट के को-चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर महेश पाटिल ने कहा कि पीएसयू कंपनियां दमदार दिख रही हैं। उनकी बैलेंसशीट भी बेहतर है।
सेंसेक्स में 70 अंक की तेजी
वायदा सौदों के निपटान के मद्देनजर निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में बुधवार को खरीदारी की। इसके चलते बुधवार को दलाल स्ट्रीट में लगातार दूसरे दिन बढ़त बरकरार रही। इस दिन बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 69.73 अंक बढ़कर 28059.94 पर बंद हुआ। बीते दिन भी यह संवेदी सूचकांक 4.67 अंक मजबूत हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 17.70 अंक सुधरकर 8650.30 पर बंद हुआ।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन की ओर से ब्याज दरों को लेकर किसी एलान के पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती। अलबत्ता गुरुवार को अगस्त के वायदा सौदों के निपटान को देखते हुए उन्होंने शॉर्ट पोजीशन कवर करने की गरज से फार्मा, आइटी और पीएसयू के शेयरों में चुनिंदा लिवाली की। वैसे, खरीदारी का सबसे ज्यादा लाभ तेल व गैस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों को मिला। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 14 के शेयर बढ़त में रहे, जबकि 16 में हानि दर्ज हुई।
पढ़ें- ब्याज दर घटने की उम्मीद धूमिल होने से टूटा बाजार
[ad_2]