नहीं चली सोनाक्षी की 'दबंगई', पहले ही दिन 'अकीरा' का हुआ ये हाल!
[ad_1]

शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर लुढ़कती नजर आई। जबकि सोनाक्षी के एक्शन अवतार को देखते हुए ‘अकीरा’ से काफी उम्मीदें थीं
नई दिल्ली। पिछले काफी समय से हो-हल्ला मचा था कि सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म ‘अकीरा’ में उनकी असल ‘दबंगई’ देखने को मिलेगी। मगर शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर लुढ़कती नजर आई। जबकि सोनाक्षी के एक्शन अवतार को देखते हुए ‘अकीरा’ से काफी उम्मीदें थीं, वहीं ए आर मुरुगदास जैसा डायरेक्टर होने की वजह से भी ‘अकीरा’ के हिट होने की संभावनाएं जगी थीं।
सुशांत सिंह राजपूत की एक-दो नहीं, बल्कि आ रही हैं इतनी सारी बड़ी फिल्में
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सोनाक्षी की यह फिल्म पहले ही दिन टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ जुटाने में नाकाम रही। अनुमान है कि ‘अकीरा’ बॉक्स ऑफिस पर मात्र दो से तीन करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई। कहा जा रहा है कि सुबह के शो में 15-20 फीसदी अकुपेंसी ही देखने को मिली, जैसा कि ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘सरबजीत’ के साथ हुआ था।
ऐश्वर्या के साथ मतभेद पर बोले इमरान हाशमी, साथ काम करने से कर दिया था इंकार!
‘अकीरा’ में सोनाक्षी के अलावा कोंकणा सेन शर्मा और अनुराग कश्यप जैसे सितारे भी थे, इसके बावजूद दर्शक सिनेमाघरों से दूर ही नजर आए। वैसे इस फिल्म की समीक्षकों ने सराहना की है। ऐसे में हो सकता है कि शुक्रवार को भारत बंद होने के कारण इस फिल्म को दर्शकों की कमी खली हो। खैर, ‘अकीरा’ की पहले दिन की कमाई को लेकर अभी ये सिर्फ अनुमान है, शनिवार को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके साथ ही उम्मीद करते हैं कि वीकेंड पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रहे।
[ad_2]