नए डिजायन और रंग के साथ बाजार में जल्द वापस आएगा 1000 का नोट

[ad_1]

नए डिजायन और रंग के साथ बाजार में जल्द वापस आएगा 1000 का नोट

जल्द ही बाजार में 1000 रुपए का नोट नए डिजायनस कलर और सिक्योरिटी फीचर के साथ बाजार में वापस आ जाएगा

नई दिल्ली: जल्द ही बाजार में 1000 रुपए का नोट नए डिजायनस कलर और सिक्योरिटी फीचर के साथ बाजार में वापस आ जाएगा। इकोनॉमिक एडिटर समिट में बोलते हुए इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने यह बात कही।

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री ने दिलाया भरोसा: नोट बैन से थोड़े समय की दिक्कत लेकिन लंबी अवधि में होगा फायदा, घबराएं नहीं लोग

क्या बोले इकोनॉमिक अफेयर सेक्रेटरी:

इकोनॉमिक अफेयक सेकेट्ररी शक्तिकांत दास ने कहा कि 1000 रुपए के नोट पर पाबंदी कालेधन पर लगाम लगाने के लिए लगाई गई थी। लेकिन सरकार जल्द ही नए सिक्योरिटी फीचर, कलर और डिजायन के साथ इसे वापस लाएगी। दास ने कहा कि अगले कुछ ही महीनों में नए कलर और डिजायन को जारी किया जाएगा।

बाकी करेंसी वैध रहेगी:

शक्तिकांत दास ने यह भी साफ कर दिया कि 1000 और 500 के अलावा शेष सभी करेंसी पहले की तरह वैध (लीगल टेंडर) होगी। दास ने यह भी कहा कि समय समय पर सरकार नई सीरीज की करेंसी नए सिक्योरिटी फीचर के साथ लाती रहेगी।

2000 का नोट जल्द मार्किट में:

500 और 1000 के बड़े नोटों पर बीते मंगलवार को लगी पाबंदी के बाद अब मार्केट में 2000 का नोट जल्द आ जाएगा। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक और इकोनॉमिक अफेयक सेकेट्ररी शक्तिकांत दास ने ही 2000 रुपए का नोट जारी किया था।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )