देश भर में 'सुल्तान' के पहले वीकेंड की कमाई जान रह जाएंगे दंग
[ad_1]

इस बार ईद पर ‘सुल्तान’ बनकर आए सलमान खान और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। अब उनकी इस फिल्म की पांच दिनों की कमाई जान सचमुच में दंग रह जाएंगे।
नई दिल्ली (जेएनएन)। सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का पहला वीकेंड कलेक्शन आ गया है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई देखकर आप जरूर दंग रह जाएंगे। ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पांच दिनों के भीतर 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और यह अब 200 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के लक्ष्य के बेहद करीब है।
तस्वीरें: सलमान की इन 7 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
VIDEO : ‘सुल्तान’ देखते हुए रणवीर सिंह सिनेमाहॉल में ही ये करने लगे
‘सुल्तान’ ने चार दिनों के भीतर शनिवार तक 142.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था और पांचवे दिन रविवार को 39 करोड़ रुपए की कमाई के साथ इसका कुल कलेक्शन 180.36 करोड़ रुपए हो गया। ये रहे आंकड़े पेश करते ट्रेड एनालिस्ट के ट्वीट।
#Sultan 5-day weekend: Rs180.36 crore.
Day 1 -36.54 Cr. (Pre Eid)
Day 2 -37.32 Cr. (Eid)
Day 3 -31.67 Cr.
Day 4 -36.62 Cr.
Day 5 -38.21 Cr.— Komal Nahta (@KomalNahta) July 11, 2016
What’s REMARKABLE is that #Sultan has crossed *lifetime biz* of several biggies in just 5 days… All set for ₹ 200 cr… WOW!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2016
अगर ‘सुल्तान’ की कमाई की ऐसी ही रफ्तार देखने को मिली तो यह सलमान खान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। अब तक इस लिस्ट में ‘बजरंगी भाईजान’ आगे है। वैसे ‘सुल्तान’ अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। वहीं पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सलमान खान की फिल्म भी बन गई है। इस साल अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में भी ‘सुल्तान’ ने सबको पीछे छोड़ दिया है। अब तक ‘एयरलिफ्ट’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्में आगे थीं।
बर्थडे स्पेशल: एवलिन शर्मा से जुड़ी कुछ खास बातें
आमिर और माधुरी की रोमांटिक फिल्म ‘दिल’ का भी बनने वाला है सीक्वल
[ad_2]