देखिए बार्सिलोना में पति के साथ बिपाशा बसु की मस्‍ती भरी तस्‍वीरें

[ad_1]

देखिए बार्सिलोना में पति के साथ बिपाशा बसु की मस्‍ती भरी तस्‍वीरें

बिपाशा बसु ने अपने इस एक्‍साइटिंग ट्रिप की कई तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसमें आप उन्‍हें पति के साथ मस्‍ती करते देख सकते हैं। तस्‍वीरों से उनके बीच का प्‍यार भी साफ झलक रहा है।

मुंबई (जेएनएन)। शादी से पहले भी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक साथ खूब घूमते थे और अब शादी के बाद भी उनका यह सिलसिला जारी है। साथ ही फैंस के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करना नहीं भूलते। हाल ही में स्पेन में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स में शिरकत करने के बाद दोनों बार्सिलोना घूमने निकल पड़े।

Awwwwie❤️#Repost @iamksgofficial with @repostapp ・・・ I’m stuck on you…

A photo posted by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

बिपाशा और करण दोनों ने अपने इस एक्साइटिंग ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें आप दोनों को एक दूसरे के साथ मस्ती करते और ट्रिप एंज्वाॅय करते देख सकते हैं। साथ ही तस्वीरों से उनके बीच का प्यार भी साफ झलक रहा है। कामना करते हैं काश इस जोड़ी को किसी की नजर ना लगे।

A photo posted by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

आपको बता दें कि बिपाशा की यह पहली मगर करण की यह तीसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने टीवी की दो अभिनेत्रियों श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट के साथ शादी की थी। वैसे बिपाशा के भी शादी से पहले कई अफेयर रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चित जॉन अब्राहम के साथ रहा है।

Barcelona ❤️

A photo posted by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

बिपाशा और करण की मुलाकात 2014 में हॉरर फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी और तब से ही दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि चर्चाओं के बीच कभी भी दोनों ने एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया। शादी से कुछ समय पहले दोनों ने इस बात को स्वीकार किया।

बिपाशा और करण ने 30 अप्रैल को एक निजी समारोह में बंगाली रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थ्और उसी दिन बॉलीवुड सितारों को वेडिंग रिसेप्शन भी दिया।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )