दूसरे दिन 'राज रीबूट' से आगे निकली 'पिंक', जानिए किसकी कितनी रही कमाई
[ad_1]

वैसे तो कमाई के मामले में दोनों ही फिल्मों की शुरुआत काफी सुस्त रही, मगर दूसरे दिन ‘पिंक’ आगे निकलने में कामयाब रही।
नई दिल्ली (जेएनएन)। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दो फिल्मों ने दस्तक दी, दोनों अलग तरह के फ्लेवर और मूड की। एक अमिताभ बच्चन की ‘पिंक’ की, जिसका संदेश है महिलाओं की ‘ना’ का मतलब ना ही होता है तो दूसरी है दर्शकों को डराने के लिए इमरान हाशमी की ‘राज रीबूट’। अब समीक्षा के मामले में ‘पिंक’ की हर किसी ने तारीफ की, मगर बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो इसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही।
न्यूड सीन पर राधिका आप्टे का बोल्ड जवाब, क्यों करूं अपने शरीर को लेकर शर्म
पहले दिन शुक्रवार को ‘पिंक’ 4.32 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई। हालांकि दूसरे दिन कमाई में दोगुनी उछाल देखने को मिली। शनिवार को यह 7.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर ले गई। इस तरह दो दिन की ‘पिंक’ की कमाई 11.97 करोड़ रुपए होगी। जानेमाने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है। वहीं उन्होंने पूरे वीकेंड पर ‘पिंक’ द्वारा कुल 20 करोड़ रुपए कमाए जाने की उम्मीद जताई है।
#Pink Fri 4.32 cr, Sat 7.65 cr. Total: ₹ 11.97 cr. India biz… OUTSTANDING at plexes… ₹ 20 cr [+/-] weekend on the cards… 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2016
‘मर्डर 3’ की पाक एक्ट्रेस अब तक नहीं बना पाईं पहचान तो लिया ये फैसला
वहीं अगर बात करे ‘राज रीबूट’ की तो इस फिल्म को ना ही अच्छी समीक्षा मिली और ना ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में यह कुछ कमाल दिखा पाई। हालांकि पहले दिन ‘पिंक’ के मुकाबले ‘राज रीबूट’ की कमाई थोड़ी बेहतर रही। शुक्रवार को इस फिल्म ने 6.30 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत की, मगर दूसरे दिन इसे संघर्ष करना पड़ा। शनिवार को ‘राज रीबूट’ की कमाई घटकर 5.49 करोड़ रुपए हो गई और इस तरह इसकी दो दिन की कुल कमाई मिलाकर 11.79 करोड़ रुपए हो गई। अब उम्मीद करते हैं रविवार को दोनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कमाई करने में कामयाब रहें।
#RaazReboot struggles on Sat… Biz declines… Fri 6.30 cr, Sat 5.49 cr. Total: ₹ 11.79 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2016
[ad_2]