दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा 'ढिशुम' का जलवा
[ad_1]

रोहित धवन निर्देशित फिल्म ‘ढिशुम’ ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन नहीं किया।
नई दिल्ली। हालिया रिलीज फिल्म ‘ढिशुम’ ने पहले दिन अपनी दमदार शुरुआत दिखाई, लेकिन दूसरे दिन ये फिल्म क्रिटिक्श की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नांडिस अभिनीत इस फिल्म ने शनिवार को 12.2 करोड़ रुपए की ही कमाई की। फिल्म क्रिटिक्स तरण आर्दश ने इस बात की जानकारी दी।
बॉलीवुड छोड़ने की खबर के बाद, नरगिस ने दिखाया अपना हॉट अवतार
#Dishoom Fri 11.05 cr, Sat 12.02 cr. Total: ₹ 23.07 cr. India biz… Targeting ₹ 36 cr [+/-] opening weekend… Weekdays will be crucial!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2016
‘ढिशुम’ में एंटरटेनमेंट के साथ एक्शन का तड़का लगाया गया है। फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को 12. 02 करोड़ रूपए करने वाली इस फिल्म की दो दिन की कुल कमाई 23.07 करोड़ रुपए रही। पहले दिन की कमाई से ये अंदाजा लगाया गया था कि शनिवार को ये करीब 15 करोड़ रुपए कमा ले जाएगी।
तुषार के बेटे के लिए एकता कपूर ने लिया ये प्यारा सा तोहफा
रोहित धवन निर्देशित इस फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग दमदार है। फिल्म की कहानी भी दर्शकों को पसंद आ रही है। बता दें फिल्म के कुछ सीन पर सरहदपार यानी पाकिस्तान में नाराजगी है, जिसकी चलते फिल्म वहां बैन कर दी गई है। वरुण ने अपने ट्वीट में इस बात पर निराशा भी जताई। खैर फिल्म का आज तीसरा दिन है, देखना होगा कि कमाई के मामले में ये अपनी रफ्तार बढ़ाती है या नहीं।
[ad_2]