दीपिका ने विन डीजल को सिखाया हिंदी में 'आई लव यू' बोलना, देखें वीडियो
[ad_1]

दीपिका पादुकोण अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘XXX : Return of Xander Cage’ के सेट पर लौट आई हैं और आते ही विन डीजल के साथ उनकी मस्ती शुरू हो गई है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रियंका चोपड़ा की तरह दीपिका पादुकोण भी बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगहों पर व्यस्त हो गई हैं। अब एक तरफ जल्द उनकी बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू होने वाली है तो दूसरी तरफ वो अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘XXX : Return of Xander Cage’ के सेट पर लौट आई हैं। इसकी जानकारी हॉलीवुड स्टार विन डीजल ने फेसबुक पर लाइव होकर दी।
आशा भोसले के जन्मदिन पर ऋषि कपूर ने बताई सालों पुरानी ये बात
विन डीजल ने सबसे पहले दीपिका अपना बहुत ही खास दोस्त बताया और कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद दुनिया जान जाएगी कि वो कौन हैं। इसके बाद विन डीजल उनकी जमकर तारीफें करते नजर आते हैं। वहीं दीपिका उनके गाल पर किस करती भी दिखती हैं, मगर इस पूरे वीडियो का सबसे खास पल वो है जब दीपिका, विन डीजल को हिंदी में आई लव यू बोलना सिखाती हैं।
तस्वीरें : ऐश्वर्या राय ने भारी भीड़ के बीच बेटी आराध्या को कराए गणपति के दर्शन
हो सकता है दीपिका, विन डीजल को हिंदी सिखा रही हैं, ताकि वो अपने भारतीय फैंस से बातचीत कर सकें। वैसे आपको बता दें कि शूटिंग की शुरुआत से ही दोनों के बीच काफी मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इसका असर फिल्म में भी जरूर देखने को मिलेगा। अब तक सेट से सामने आई तस्वीरों से साफ है कि दीपिका और विन डीजल की जोड़ी पर्दे पर आग लगा देगी। फिलहाल तो आप इस वीडियो का लुत्फ उठाइए।
[ad_2]