दीपा मलिक ने जीता सिल्वर, पैरालंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं
[ad_1]

भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक ने रियो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में इतिहास रच दिया। उन्होंने शॉर्टपुट इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
रियो। भारतीय महिला खिलाड़ी दीपा मलिक ने रियो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में इतिहास रच दिया। उन्होंने शॉर्टपुट इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। अपने छह प्रयासों में उन्होंने 4.61 मीटर गोला फेंका जो उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इसके साथ ही दीपा पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं जिन्होंने किसी भी पैरालंपिक गेम्स में कोई भी मेडल जीता हो।
दीपा कमर के नीचे पूरी तरह से पैरालाइज्ड हैं। उनके पति एक आर्मी ऑफिसर हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। 17 वर्ष पहले दीपा की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई जब स्पाइनल ट्यूमर की वजह से उनका चलना-फिरना तक बंद हो गया। शॉर्टपुट के अलावा दीपा ने जैबलीन थ्रो, स्वीमिंग जैसे खेल में भी हिस्सा लेती हैं इसके अलावा वो एक बेहतर वक्ता भी हैं। दीपा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीमिंग में मेडल जीत चुकी हैं। 45 वर्ष की दीपा मलिक हरियाणा की हैं और साल 2012 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Web Title:Deepa Malik becomes first Indian woman to win medal at Paralympics, bags silver in shotput(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
[ad_2]