दिल्ली से महज पांच घंटे में कोलकाता पहुंचाएगी ये ट्रेन
[ad_1]

बुलेट ट्रेन से महज पांच घंटे में आप कोलकाता पहुंच जाएंगे। फिलहाल दोनों महानगरों के बीच 1513 किलोमीटर की दूरी तय करने में राजधानी एक्सप्रेस 17 घंटे का समय लेती है।
नई दिल्ली, (पीटीआई)। अगर बुलेट ट्रेन चली तो दिल्ली-कोलकाता के बीच का सफर महज चार घंटे 56 मिनट का हो जाएगा। वर्तमान में दोनों महानगरों के बीच 1513 किलोमीटर की दूरी तय करने में राजधानी एक्सप्रेस 17 घंटे का समय लेती है। इतना ही लखनऊ और वाराणसी जाने वालों को भी इससे काफी सहूलियत हो जाएगी। पूरे दिन या रात भर धक्का खाने के बजाय यात्री बुलेट ट्रेन के जरिये दिल्ली से लखनऊ सिर्फ पौने दो घंटे और वाराणसी पौने तीन घंटे में पहुंच जाएंगे। इस ट्रेन की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
बुलेट ट्रेन संबंधी परियोजना के बारे में अध्ययन के लिए रेलवे द्वारा नियुक्त एक स्पेनिश फर्म ने अपनी संभाव्यता रिपोर्ट में उपरोक्त शहरों के सफर के लिए यह समय सीमा बताई है। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह रिपोर्ट 1513 किमी लंबे दिल्ली-कोलकाता हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए जारी अध्ययन के आधार पर तैयार की गई है। इसके साथ ही डायमंड क्वाड्रीलेटरल प्रोजेक्ट (चार महानगरों को हाई स्पीड रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली परियोजना) से जुड़े दो अन्य रूट के बारे में भी संभाव्यता अध्ययन कराया जा रहा है। इस कॉरिडोर पर 84,000 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है।
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-कोलकाता हाई स्पीड रूट पर आगरा, लखनऊ, वाराणसी और पटना सहित करीब 12 शहर हैं। हाई स्पीड कॉरिडोर तैयार होने पर इन शहरों के लिए यात्रा के समय में काफी कमी आ जाएगी। हालांकि उपरोक्त अधिकारी ने स्पष्ट किया कि दिल्ली-वाराणसी या दिल्ली-लखनऊ रूट के लिए अलग से कोई अध्ययन नहीं हो रहा है। अध्ययन केवल दिल्ली-कोलकाता रूट के लिए ही किया जा रहा है, उसी के आधार पर उपरोक्त शहरों के बारे में भी अनुमान लगाया गया है।
बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में स्पेनिश फर्म अपनी फाइनल रिपोर्ट इस वर्ष के अंत में रेलवे को सौंप देगी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डायमंड क्वाड्रीलेटरल प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली-मुंबई और मुंबई-चेन्नई हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए भी संभाव्यता अध्ययन चल रहा है। हालांकि चेन्नई-कोलकाता रूट के बारे में अध्ययन होना अभी बाकी है।
दिल्ली से वाराणसी तक दूरी तय करने में लगेेंंगे महज 2 घंटे 40 मिनट
[ad_2]