तमिलनाडू के मंदिर में रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई युवती की चोटी
[ad_1]

इस घटना के बाद से मंदिर प्रशासन ने महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के दौरान सिर ढककर रखने का निशानिर्देश जारी कर दिया है।
त्रिची। चोरी की कई वारदातों के बारे में आपने सुना होगा, जैसे चेन चोरी, गाड़ी चोरी, पर्स चोरी या या पैसों की चोरी। लेकिन तमिलनाडू में एक युवती की चोटी चोरी हो गई। मामला तमिलनाडू के अरंथांगी में मौजूद ओरानी कालियम्मा मंदिर का है जहां पिछले शुक्रवार को कॉलेज की कुछ युवतियां दर्शन करने यहां आईं थी। वापस लौटते वक्त एक युवती ने पाया की उसके बालों की चोटी गायब है और ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने उसकी चोटी काट ली है।
युवती के मुताबिक उसने किसी को ऐसा करते नहीं देखा, लोग जमा हो गए। इसी बीच मंदिर में एक महिला पुलिस कॉन्सटेबल दर्शन करने आईँ और उन्होंने पशुपतिपल्लय पुलिस थाने को मामले की जानकारी दी। हालांकि युवती ने अपनी चोटी गुम होने की शिकायत पुलिस को नहीं दी है।
मंदिर के पुजारी के मुताबिक ऐसा पहले भी होता रहा है और अब इस घटना के बाद से मंदिर प्रशासन ने महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के दौरान सिर ढककर रखने का निशानिर्देश जारी कर दिया है।
पढ़ें- केदारनाथ में भरने लगा मंदिर समिति का खजाना, आय पहुंची पांच करोड़ के पार
[ad_2]