डेनमार्क के फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे यौनकर्मियों के बच्चे

[ad_1]

डेनमार्क के फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे यौनकर्मियों के बच्चे

कोलकाता के यौनकर्मियों के 16 बच्चों की एक फुटबॉल टीम टूर्नामेंट के लिए डेनमार्क जाएगी।

कोलकाता, (जागरण संवाददाता)। यौनकर्मियों के 16 होनहार बच्चों से सुसज्जित एक टीम फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कोलकाता से डेनमार्क जाएगी। इसके लिए दुर्बार महिला समन्वय समिति जो दुर्बार खेल अकादमी चलाती है ने दाना कप में भाग लेने के लिए उक्त 16 प्रतिभाओं को चुना है।

मालूम हो कि यह टूर्नामेंट दुनिया की बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक है जो हर साल जुलाई के अंत में जुटलैंड शहर में आयोजित होता है। टूर्नामेंट का प्रथम आयोजन 1982 में किया गया था। उक्त संस्था के लिए फंड इकट्ठा करने को चैरिटेबल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें दिपेंदु बिश्वास और मेहताब हुसैन जैसे पूर्व फुटबॉलर हिस्सा लेते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित होना है जिसमें लोकप्रिय गायक सोमलता आचार्य, रूपम इस्लाम और सिद्धू उपस्थित रहेंगे। यह पहला मौका है जब भारत से यौनकर्मियों के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय युवा फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस टीम से जुड़े विश्वजीत मजुमदार ने बताया कि हम यहां से 21 जुलाई को डेनमार्क के लिए रवाना होंगे। टूर्नामेंट 25 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा।

फुटबाल व‌र्ल्ड कप में चमकेगा मुजफ्फरनगर का सितारा

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )