ट्रेनों में उन्नत सोलर पैनल लगाने का जिम्मा जैक्सन ग्रुप को

[ad_1]

ट्रेनों में उन्नत सोलर पैनल लगाने का जिम्मा जैक्सन ग्रुप को

जोधपुर, अमृतसर व चेन्नई की ट्रेनों की बोगियों में सोलर पैनल लगाने का काम चल रहा है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ट्रेनों की छतों पर अब उन्नत किस्म के सोलर पैनल लगाए जाएंगे ताकि दिन के साथ साथ रात में भी सौर ऊर्जा पर ट्रेनों को चलाया जा सके। इससे पहले कुछ ट्रेनों में लगाए गए सोलर पैनल अपेक्षित परिणाम नहीं दे रहे थे। लिहाजा रेलवे ने नोएडा के जैक्सन ग्रुप को बेहतर डिजाइन के सोलर पैनल लगाने को कहा है।

जैक्सन के नए डिजाइन किए गए सोलर पैनलों की विशेषता है कि ये दिन और रात दोनों वक्त में चलने वाली ट्रेनों में काम करते हैं। दिन में चलने वाली ट्रेनों के सोलर पैनल सीधे सूर्य की रोशनी ग्रहण कर बिजली पैदा करते हैं। जबकि रात की ट्रेनों के लिए दिन की सौर ऊर्जा को बैट्री के जरिए एकत्र कर रात में इस्तेमाल किया जाता है।इन दो प्रकार के डिजाइनों के अलावा समूह ने गार्ड कोच के लिए एक तीसरा डिजाइन भी तैयार किया है।

जैक्सन समूह के संयुक्त निदेशक संदीप गुप्ता के अनुसार चूंकि गार्ड के कोच का इस्तेमाल अलग-अलग वक्त पर अलग-अलग ट्रेनों में होता है, जिससे बैटरी की लोकेशन बदलने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में बैट्री के चोरी होने की संभावना रहती है। इससे बचने के लिए हमने एंटी थेफ्ट सिस्टम लगाया है। इसके रहते बैट्री को बगैर तोड़े निकालना असंभव है।

जैक्सन ग्रुप को फिलहाल रेलवे की तीन कार्यशालाओं में डीजल इलेक्ट्रिकल मल्टिपल यूनिट्स (डीईएमयू) तथा इलेक्ट्रिकल मल्टिपल यूनिट्स (ईएमयू) बोगियों में सोलर पैनल लगाने का जिम्मा दिया गया है। इनमें जोधपुर, अमृतसर चेन्नई वर्कशाप शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः केंद्र के सभी सरकारी भवनों पर लगेंगे सौर ऊर्जा पैनल

आने वाले समय में 300-400 बोगियों में जैक्सन सोलर पैनल लगाए जाने का प्रस्ताव है।सोलर पैनल वाली ट्रेनों के संचालन से रेलवे को ऊर्जा बिल में भारी बचत होने की संभावना है।

गुप्ता के मुताबिक अभी ट्रेनों में कोच के भीतर लाइट व पंखे चलाने के लिए सीधे बिजली या डीजल जनरेटर से पैदा बिजली का इस्तेमाल होता है। चार किलोवाट वाले सोलर पैनल के जरिए प्रत्येक कोच में रोजाना 17-18 यूनिट बिजली पैदा होती है। इस तरह अकेले डी़जल चालित ट्रेनों में सोलर पैनल से सालाना 45 लाख रुपये के डी़जल की बचत होगी।

ये भी पढ़ेंः बिजनेस से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )