जुलाई में निवेशकों ने म्युचुअल फंड में किया 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश
[ad_1]

जुलाई के महीने में निवेशकों ने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश म्युचुअल फंड में किया।
नई दिल्ली। जुलाई के महीने में निवेशकों ने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश म्युचुअल फंड में किया। जबकि जून के महीने में निवेशकों की ओर ससे कुल 21535 करोड़ रुपये म्युचुअल फंड स्कीमों में से निकाले गए हैं। एसोशिएशन ऑफ म्युचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी डेटा के मुताबिक जुलाई के महीने में निवेशकों ने कुल 1,02,720 करोड़ रुपए का निवेश म्युचुअल फंड की तमाम स्कीमों में किया।
इस निवेश के बाद वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल से जुलाई तिमाही में कुल निवेश 1.93 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया। जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में कुल 2.05 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया गया।
बीते महीने हुए कुल 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश में 54,212 करोड़ रुपए लिक्विड फंड में निवेश किये गए। जबकि 43913 रुपए का निवेश इंकम फंड में किया गया। जबकि इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड स्कीम में कुल 2500 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। लिक्वड फंड मुख्य तौर पर मनी मार्केट से जुड़े विकल्पों में निवेश करते हैं। मसलन, कॉमर्शियल पेपर आदि। इनकी मैच्युरिटी की अवधि छोटी होती है। साथ ही इसमें कोई भी लॉक इन पीरियड नहीं होता है।
बजाज कैपिटल के म्युचुअल फंड नेशनल हेड अनजन्या गौतम का मानना है कि बीते महीने तमाम स्कीमों में किए गए निवेश से प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में मौजूदा समय में कुल 42 एक्टिव प्लेयर हैं। बीते महीने हुए भारी निवेश की बदौलत म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेस बेस जुलाई महीने के अंत तक अब तक के उच्चतम स्तर 15.2 लाख करोड़ रुपए के पास पहुंच गया।
[ad_2]