जानिए, परवीन बॉबी के करोड़ों की सम्पत्ति का कौन होगा हकदार

[ad_1]

जानिए, परवीन बॉबी के करोड़ों की सम्पत्ति का कौन होगा हकदार

सालों पहले परवीन बॉबी अपने फ्लैट पर मृत पाई गई थीं। मौत के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसका अब जाकर फैसला आया है।

नई दिल्ली। परवीन बॉबी की मौत के बाद उनकी संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है। कोर्ट के फैसले के तहत परवीन की संपत्ति का 80% हिस्सा महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बाकि का हिस्सा उनके चाचा मुराद खान बॉबी को दिया जाएगा।

सैफ अली खान से परिणीति को है प्यार, करीना से की थी शादी की बात

परवीन बाॅबी की संपत्ति में उनका घर, जुहू स्थित चार बेडरूम फ्लैट, जूनागढ़ की हवेली, जेवर, बैंक में रखा 20 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य पूंजी हैं। कोर्ट ने कहा परवीन की 80 प्रतिशत संपत्ति का इस्तेमाल एक ट्रस्ट बनाने में होगा जोकि गरीब महिलाओं और बच्चों की मदद करेगा। इस ट्रस्ट को उनके चाचा ही चलाएंगे।

करण जौहर का प्रस्ताव मनसे को मंजूर, तय समय पर रिलीज होगी ‘ऐ दिल है मुश्किल’

बता दें परवीन के चाचा ने इस वसीयत के खिलाफ कोर्ट में चैलेंज किया था जिसकी स्वीकृति दे दी गई है। परवीन के मामा ने भी उनकी वसीयत को 2005 में कोर्ट को सौंपा था। जांच के बाद वो कागजात फर्जी साबित हुए। गौरतलब है कि परवीन 22 जनवरी 2005 को अपने जुहू स्थित फ्लैट में मृत पाई गई थीं।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (2 )