जाकिर नाइक ने खुद को बताया शांति दूत, कहा- 'किसी को आतंक के लिए प्रेरित नहीं किया'
[ad_1]

जाकिर नाइक ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने कभी किसी को आतंक के लिए प्रेरित नहीं किया।
मुंबई, (एएनआई)। विवादित मुस्लिम प्रचारक जाकिर नाइक ने सउदी अरब के मदीना से स्काइप के जरिए मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जाकिर ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि ‘फ्रांस में हुए हमले की मैं निंदा करता हूं। दुनिया में हुए सभी आतंकी हमलों की निंदा करता हूं। मैंने कभी किसी को आतंक के लिए प्रेरित नहीं किया। आत्मघाती हमलों में बेकसूरों लोगों की हत्या इस्लाम में हराम है। देशहित में आत्मघाती हमला हो तो वो जायज है।’
जाकिर ने अपनी सफाई में कहा ‘मीडिया में मेरे पूरे बयान नहीं दिखाए गए। ढाका में छपी खबरों पर ही भारत में मेरा मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। अगर आप मेरी रिकॉर्डिंग को ध्यान से सुनेंगे तो आपको जवाब मिल जाएगा। क्लिप्स को अधूरा दिखाया गया या फिर उनसे छेड़छाड़ की गई। अगर आप मुझसे स्पष्टीकरण चाहते हैं तो मैं आपको पूरा जवाब पेन ड्राइव में भी दूंगा।’
बता दें इससे पहले जाकिर नाइक की प्रेस कॉन्फ्रेंस तीन बार रद हो चुकी है। बुधवार रात को भी जाकिर नाइक की पीसी को रद करना पड़ा था।
शिया धर्मगुरु ने कहा, जाकिर नाइक पर अवश्य कार्रवाई करे सरकार
[ad_2]