चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: बेल्जियम ने भारत को 2-1 से दी मात

[ad_1]

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: बेल्जियम ने भारत को 2-1 से दी मात

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैच में बेल्जियम ने भारत को 2-1 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है।

लंदन, (बीजी जोशी)। यूरोपीय दिग्गज बेल्जियम ने यहां चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के मुकाबले में भारत को 2-1 से हरा दिया। कश्मकश मैच में भारत ने अंक गवांए। तीन मैचों में भारत की यह पहली हार है, जबकि बेल्जियम की पहली जीत। अब भारतीय टीम को स्पर्धा में बने रहने के लिए आज दक्षिण कोरिया पर जीत दर्ज करना होगी।

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-दूसरे की ताकत को तौला। 17वें मिनट में कोथाजीत सिंह ने शानदार बचाव किया। 25वें मिनट में मिले चौथे पेनाल्टी कॉर्नर पर एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने बेल्जियम को 1-0 बढ़त दिलाई। गेंद एस. श्रीजेश की टांगों के बीच से गोल में समा गई। हाफटाइम के ठीक पहले देवेंद्र वाल्मीकि ने गोल दागते हुए 1-1 से बराबरी की। तीसरे क्वार्टर में भारत ने दो पेनाल्टी कॉर्नर गंवाए। 44वें मिनट में जेरोम ट्रूयेन्स ने बेल्जियम को 2-1 से आगे कर दिया। चौथे क्वार्टर में भारतीय घातक आक्रमण नहीं गढ़ सके।

ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया भी जीते

इससे पहले दिन के अन्य मैचों में ब्रिटेन ने कोरिया को 4-1 से करारी शिकस्त दी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने जर्मनी को कड़े मुकाबले में 4-3 से हराया।

आज आखिरकार धौनी ने ये भी कर दिखाया, इतिहास में पहली बार दिखा ये नजारा

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )