चीन ओपन के शुरुआती मैच में राफेल नडाल से भि़ड़ेंगे रोहन बोपन्ना
[ad_1]

भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना चीन ओपन के शुरूआती डबल्स मैच में राफेल नडाल से भिड़ेंगे।
बीजिंग (पीटीआइ)। भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनियल नेस्टर को चीन ओपन के शुरूआती मैच में स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल और पाबलो कारेनो बुस्ता की जोड़ी से भिड़ेंगे।
नडाल स्पेन की डेविस कप टीम का हिस्सा भी थे, जिसने दिल्ली में विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में भारत का 5-0 से सफाया किया था। बोपन्ना ने घुटने की चोट के कारण इसमें हिस्सा नहीं लिया था।
डेविस कप में भारत की ओर से डबल्स मुकाबले में साकेत मायनेनी और लिएंडर पेस की जोड़ी बनी थी। इन दोनों का सामना नडाल और मार्क लोपेज की जोड़ी से हुआ था।
पेस और जर्मनी के उनके जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है और यह जोड़ी अपने अभियान की शुरूआत अमेरिका के कैक सोक और ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टामिच की जोड़ी के खिलाफ करेगी।
[ad_2]