'ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती' का हुआ इतना बुरा हाल, कमाई जान चाैंक जाएंगे आप

[ad_1]

‘ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’ का हुआ इतना बुरा हाल, कमाई जान चाैंक जाएंगे आप

उम्‍मीद थी कि ‘मस्‍ती’ और ‘ग्रैंड मस्‍ती’ के मुकाबले ‘ग्रेट ग्रैंड मस्‍ती’ बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रहेगी, मगर इसका बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल देखने को मिला है।

नई दिल्ली (जेएनएन)। वाकई में शुक्रवार को रिलीज हुई ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल देखने को मिला है। पहले ही दिन यह फिल्म अौंधे मुंह गिर गई, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होगी। जब इसकी घोषणा हुई थी तो यह हॉट पॉपर्टी लग रही थी और ट्रेड पंडितों की नजर में भी इसके बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने की पूरी उम्मीद थी, मगर पहले दिन की कमाई जान आप भी हैरान रह जाएंगे।

‘ब्वॉयफ्रेंड’ के साथ चिल करती दिखीं बिंदास सोनाक्षी, ये रही तस्वीर

शुक्रवार को ‘ग्रेेट ग्रैंड मस्ती’ की शुरुआत महज 15-20 फीसदी कमाई से ही हुई। कम से कम पहले दिन इस सेक्स-कॉमेडी फिल्म द्वारा मोटी कमाई की उम्मीद थी, मगर यह 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई। वहीं दूसरे दिन भी स्थिति यही रही और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ शनिवार को भी लगभग इतनी ही कमाई कर पाई। इस तरह दो दिनों में इस फिल्म की कुल कमाई केवल पांच करोड़ रुपए ही हो पाई। जबकि किसी औसत फिल्म की एक दिन की कमाई भी इससे कहीं ज्यादा ही होती है।

बचपन में बेहद क्यूट दिखती थीं कट्रीना, मिलिए उनकी सात बहनों से भी

‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ के इस हाल के लिए आधे से ज्यादा जिम्मेदार इस फिल्म का लीक होना है। पहले यह फिल्म सेंसर बोर्ड में उलझी हुई थी और इसके बाद सबसे बड़ी ट्रैजिडी यह हुई कि रिलीज से 17 दिन पहले यह फिल्म ही लीक हो गई। ‘ग्रेेट ग्रैंड मस्ती’ पहले 22 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, मगर लीक होने के चलते तुरंत इसे एक हफ्ते पहले यानि 15 जुलाई को रिलीज करने का फैसला कर लिया गया। मेकर्स ने भी यह स्वीकार किया है कि लीक होने के चलते खामियाजा भुगतना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ अब भी बॉक्स ऑफिस पर ‘सुल्तान’ का दबदबा बना हुआ है। खैर, उम्मीद करते हैं कि रविवार को ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ कुछ अच्छी कमाई करने में कामयाब रहे।

तस्वीरें: बॉलीवुड के ये सितारे पाकिस्तान के इन शहरों में जन्मे हैं

क्या बॉबी देओल की दाढ़ी सेे जुड़ा राज जानते हैं आप?

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )