गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार केस में दोषी 24 मुजरिमों के भाग्य का आज होगा फैसला

[ad_1]

गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार केस में दोषी 24 मुजरिमों के भाग्य का आज होगा फैसला

गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार केस में विशेष अदालत की तरफ से दोषी करार दिए गए 24 मुजरिमों का भाग्य का फैसला आज किया जाएगा।

अहमदाबाद, जेएनएन। साल 2002 के गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी नरसंहार मामले में दोषी ठहराए गए 24 मुजरिमों को विशेष अदालत आज सजा सुना सकती है। 6 जून को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने 24 दोषियों की सजा के बारे में सुनवाई आज तक के लिए टाल दी थी। अदालत आज सुनवाई पूरी होने के बाद दोषियों की सजा का ऐलान कर सकती है।

गोधराकांड के बाद हुए दंगों में मेघाणीनगर में हुए जघन्य हत्याकांड गुलबर्ग सोसायटी मामले में 14 साल बाद अदालत ने 2 जून को अपना फैसला दिया। इस मामले में 66 को आरोपी बनाया गया था जिनमें से 6 की मौत सुनवाई के दौरान ही हो चुकी थी। इसमें 36 आरोपियों को निर्दोष माना गया है, 24 आरोपियों को दोषी माना गया है। इन 24 में से 11 आरोपियों को हत्या के मामले में सजा सुनाई जाएगी। बाकी को दस वर्ष से कम की सजा हो सकती है। सजा के ऐलान को देखते हुए दोषियों के परिवार वाले सुबह से ही अदालत परिसर में पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें- गुलबर्ग पर कोर्ट का फैसला सुन छलके जाकिया के आंसू, बोली- मिला अधूरा न्याय

अभियोजन पक्ष मामले में हत्या के आरोप में दोषी करार दिए गए 11 लोगों के लिए मृत्यु दंड की मांग कर सकता है, जबकि बचाव पक्ष उम्रकैद की सजा सुनाने की मांग कर सकता है। मामले में अन्य 13 को छोटे आरोपों के लिए दोषी करार दिया गया है। इनमें विहिप के नेता अतुल वैद्य भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि 27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-6 में भीड़ ने आग लगा दी थी। इस घटना में 58 कारसेवक मारे गए। इसके एक दिन बाद 28 फरवरी को गुलबर्ग सोसायटी पर हमला हुआ था। हमले में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी सहित 69 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें- दंगे के पीछे साजिश से कोर्ट का इनकार, गुलबर्ग दंगा मामले में 24 दोषी, 36 बरी

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )