गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक मूड में दिखे टाइगर श्रॉफ, लग रहे बेहद हॉट
[ad_1]

टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं, जिसका टाइटल है ‘बेफिक्रा’। फिलहाल टाइगर ने सॉन्ग का टीजर और दोनों का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें दाेनों बिंदास लग रहे हैं और जोड़ी भी काफी हॉट है।
‘तुम बिन’ की खूबसूरत हीरोइन सालों बाद अब दिखने लगी हैं ऐसी
Coming soon :)#Befikra @DishPatani @samahmedbombay @TSeries pic.twitter.com/DEuDsJAFdG
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) June 16, 2016
यह एक लव सॉन्ग है, जिसमें टाइगर और दिशा रोमांटिक मूड में डांस करते नजर आएंगे। इस सॉन्ग को मीट ब्रॉस ने कंपोज किया है और टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
Not just another love song! #Befikra https://t.co/pPHn3SDTOU
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) June 15, 2016
आपको बता दें कि टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा, नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वो पहले से मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने ने भी ‘बेफिक्रा’ से दोनों का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टाइगर तो पहले ही अपनी डांसिंग स्किल दिखा चुके हैं। अब दिशा की बारी है, साथ ही दोनों ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को लव सॉन्ग पर रोमांटिक मूड में डांस करते देखना भी काफी दिलचस्प होगा।
जैकी श्रॉफ की बेटी को लगी ये कैसी लत, तस्वीर हुई वायरल
[ad_2]