गरबा का ग्लैमरस अंदाज, कुछ यूं नजर आईं गोपियां
जयपुर। कहीं बाजीराव थिरक रहे थे तो कहीं मस्तानी एक तारा लिए डांस कर रहीं थीं। गरबा के अलावा बॉलीवुड की टॉप बिट्स पर जयपुराटइट्स ने इस अनोखे अंदाज में नवरात्रा के फर्स्ट अभिव्यक्ति गरबा का आगाज किया।
गरबा का आगाज…
– हाथों में डांडिया लिए गुजराती और राजस्थानी परिधानों में गर्ल्स, बॉयज, कपल, बच्चे मानसरोवर स्थित वीटी ग्राउंड में आ रहे थे।
– कुछ यूथ गुजराती-राजस्थानी और वेस्टर्न फ्यूजन के साथ ड्रेस-अप होकर एक अलग ही लुक में नजर आ रहे थे।
– घाघरा और चोली ही नहीं बल्कि घाघरा के साथ शर्ट और चमकती हुई टाई भी लोगों के अट्रैक्शन में थी।
– रजनीगंधा सिल्वर पर्ल सर्किल में कपल, बच्चे और यूथ थरक रहे थे वहीं अभिव्यक्ति सर्किल में गरबा में ट्रेंड गर्ल और बॉयज ताल से ताल मिला रहे थे।
पंजाबी ड्रेस और काला चश्मा ने यूं मचाया धमाल
– गरबा में पंजबी ड्रेस में गर्ल्स ने काला चश्मा पहन डांडिया में फ्यूजन को पिरो दिया।
– ऑडियंस को अभिव्यक्ति सर्किल में राजस्थानी साफे के अलावा फेस पेंटिंग ने भी लोगों को अट्रैक्ट किया।
– ध्यान देने वाली बात है कि 22,500 स्क्वायर फीट का सर्किल अभिव्यक्ति पार्टिसिपेंट्स के लिए तैयार किया गया है।
– इसमें दो हजार पार्टिसिपेंट्स ने गरबा किया। 16 हजार स्क्वायर फीट के सर्किल में आम लोगों ने गरबा किया।
CATEGORIES Featured