क्रिटिक की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी 'सरबजीत', वीकेंड कलेक्शन ने किया निराश
[ad_1]

नई दिल्ली(जेएनएन)। ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुडा अभिनीत फिल्म ‘सरबजीत’ से क्रिटिक्स को जो उम्मीद थी उस पर ये फिल्म खरी उतर नहीं पाई। अनुमान लगाया गया था की फिल्म फर्स्ट वीकेंड में 20 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुएगी, मगर ऐसा हुआ नहीं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की मानें तो शुक्रवार से रविवार तक फिल्म ने मात्र 13.96 करोड़ रुपए ही कलेक्ट किए जोकि बेहद कम हैंं।
आर्यन और नव्या हुए ग्रेजुएट, शाहरुख को सता रही अब ये चिंता
#Sarbjit Fri 3.69 cr, Sat 4.56 cr, Sun 5.71 cr. Total: ₹ 13.96 cr. India biz… Biz needs to hold strongly on weekdays for a good total.
— taran adarsh (@taran_adarsh) 23 मई 2016
‘सरबजीत’ ने शुक्रवार को 3.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। शनिवार को ये आंकड़ा बढ़कर 4.56 करोड़ रुपए पहुंचा और रविवार को फिल्म ने 5.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि हर दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ, लेकिन रफ्तार धीमी रही। फिल्म का प्रमोशन, कहानी और स्टार कास्ट से क्रिटिक्स को उम्मीद थी कि यह फिल्म पहले दिन ही 4 से 6 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूू लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 30 करोड़ रुपए में बनीं, ये फिल्म फर्स्ट वीकेंड में उसका आधा भी कमाने में कामयाब नहीं हो पाई।
अनुष्का शर्मा को ‘सुल्तान’ में ये करता देख आपके उड़ जाएंगे होश
भारतीय किसान सरबजीत की जिंदगी पर आधारित फिल्म में रणदीप हुडा सरबजीत की भूमिका निभा रहे हैं। दर्शक से लेकर क्रिटिक उनके बेहतरीन अभिनय की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं दलबीर कौर का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या इस रोल के साथ इंसाफ करती नजर नहींं आईं। कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘सरबजीत’ उम्मीद के मुताबिक, परिणाम नहीं दे पाई।
[ad_2]