क्या उदय चोपड़ा ने नरगिस फाखरी को दिया है प्यार में धोखा!
[ad_1]

नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम पर एक कुत्ते की फोटो पोस्ट करते हुए कुछ ऐसा लिखा है जिससे ये मालूम पड़ रहा है कि उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के बाद वो पूरी तरह से निराश हो गई हैं।
नई दिल्ली। नरगिस फाखरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैंजो’ के प्रमोशन में जुटी हैं। इसके अलावा उदय चोपड़ा से हुए उनके ब्रेकअप से वो काफी टूट गई हैं, जिससे उबरने की वो पूरी कोशिश कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर किया उनका हालिया पोस्ट इसी ओर इशारा कर रहा है।
जानिए, मुंह छिपाकर क्यों भारत लौटीं नरगिस फाखरी
नरगिस ने इंस्टाग्राम पर एक सोते हुए कुत्ते की फोटो पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘जब आप सिंगल हों और कोई आपसे धोखा न कर रहा हो तो आप ऐसे ही सोते हैं।’
#repost @je_caria 😂👏🍻
उनके दूसरे पोस्ट का मजमून भी कमोवेश यही है। बता दें नरगित और उदय लंबे अफेयर के बाद शादी के बंधन में बंधनें वाले थे, ऐसी खबरें जमकर सुर्खियों में रहीं लेकिन ना जानें दोनों के बीच ऐसा क्या हो गया जो इनका ब्रेकअप हो गया।
@rmdrk
बिल्कुल हटकर है रितेश और नरगिस फखरी की फिल्म ‘बैंजो’, देखें ट्रेलर
बता दें कि नरगिस ने कुछ वक्त पहले ट्वीट करके यह भी कहा था कि उन्होंने किसी पुरुष की नहीं, बल्कि एक कुत्ते की जरूरत है। गौरतलब है कि नरगिस हाल ही में ग्रीस से छुट्टियां मना कर लौटी हैं। उदय से ब्रेकअप के बाद ऐसी खबरें थीं कि नरगिस ने हिंदुस्तान और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है लेकिन उनके एक ट्वीट ने इस बात का खंडन कर दिया। खैर अब नरगिस अपने पास्ट से बाहर निकल रही हैं और अपने करियर पर पूरा ध्यान दे रही हैं।
[ad_2]