कृषि क्षेत्र में हुए 4400.89 करोड़ रुपए के एमओयू साइन

[ad_1]

कृषि क्षेत्र में हुए 4400.89 करोड़ रुपए के एमओयू साइन

जयपुर में देशभर के करीब 30 हजार किसानों ने गुरूवार को कृषि क्षेत्र में नये प्रयोग और पैदावार बढ़ाने पर मंथन किया। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट में 4400.89 करोड़ रुपए के एमओयू कृषि

जयपुर, जागरण संवाद केन्द्र। जयपुर में देशभर के करीब 30 हजार किसानों ने गुरूवार को कृषि क्षेत्र में नये प्रयोग और पैदावार बढ़ाने पर मंथन किया। मौका था ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का। मीट का दूसरे दिन आज निवेश के नाम भी रहा और करीब 4400.89 करोड़ रुपए के एमओयू कृषि क्षेत्र में साइन किए गए। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री वैकेया नायडू और कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी की मौजूदगी में ये एमओयू साइन किए गए।

मीट के दौरान कुल 38 एमओयू साइन हुए हैं, जिनसे करीब 45 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है। मॉर्डन भंडार गृह खोलने के लिए 257.5 करोड़, कोल्ड चेन विकास के लिए 331 करोड़, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाने के लिए 1694 करोड़ रुपए के एमओयू हुए। इसके अलावा प्रोसेसिंग यूनिट और हार्टीकल्चर सेक्टर में भी करोड़ों रुपए के एमओयू हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि इंडस्ट्री और किसानों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना होगा, क्योंकि राजस्थान को आगे ले जाने का जिम्मा किसानों के कंधों पर है।

राजे ने कहा कि सरकार किसानों की हरसंभव मदद करने को तैयार है। राजे ने कहा कि ये एमओयू राज्य के एग्रीकल्चर सेक्टर में मील का पत्थर साबित होंगे। वैकेया नायडू ने कहा कि इस महाकुंभ में जुटे किसानों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इस मौके पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि स्मार्ट ग्राम बनाने में केन्द्र सरकार राजस्थान सरकार की मदद करेगी। इस मौके पर प्रगतिशील किसानों का भी सम्मान किया गया। एमओयू के दौरान केन्द्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री और विधायक-सांसद भी मौजूद रहे।

मंत्रियों ने लगाई चौपाल, हेमामालिनी को देख अभिभूत हुए किसान

मीट के दूसरे दिन आज राजस्थान सरकार के आधा दर्जन वरिष्ठ मंत्रियों ने किसानों की चौपाल लगाई। कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी, सहकारिता मंत्री अजय किलक, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, जल संसाधन मंत्री रामप्रताप और स्थानीय निकाय मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न राज्यों से आए किसानों के साथ चौपाल पर राजस्थान में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा की।

मुख्यमंत्री और नायडू ने किसानों के साथ बैठकर भोजन भी किया। शाम को मीट स्थल पर सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी किसानों के बीच पहुंची तो किसानों में उन्हे देखने की होड़ लग गई। हेमामालिनी की नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया।

पढ़ें:एमएनआइटी जयपुर को सीसैब-2017 की जिम्मेदारी

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )