किंगफिशर विला की नीलामी बुधवार को, गोवा के इस पॉश विला में माल्या देते थे पार्टियां
[ad_1]

भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में 17 बैंकों का गठजोड़ बुधवार को किंगफिशर विला की नीलामी करेगा। शराब कारोबारी विजय माल्या का यह पॉश विला गोवा में समुद्र तट के पास स्थित है।
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में 17 बैंकों का गठजोड़ बुधवार को किंगफिशर विला की नीलामी करेगा। शराब कारोबारी विजय माल्या का यह पॉश विला गोवा में समुद्र तट के पास स्थित है। इस विला के लिए लिए आरक्षित मूल्य 85.29 करोड़ रुपए रखा गया है। गौरतलब है कि विजय माल्या पर 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपया बकाया है।
शानदार पार्टियां देने के इस विला का इस्तेमाल करते थे माल्या:
आपको बता दें कि माल्या इस विला में कभी खर्चीली पार्टियां दिया करते थे। वहीं यूनाइटेड स्प्रिट्स के साथ लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इस साल मई में विला का कब्जा बैंकों को मिला था। बैंकों ने इस विला को खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए 26-27 सितंबर तथा 5-6 अक्टू्बर की तारीख निरीक्षण के लिए तय की थी। इन चार दिनों में काफी सारी इकाइयों ने विला का निरीक्षण किया।
जानिए क्या है विजय माल्या से जुड़ा मामला?
- विजय माल्या पर 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपए का बकाया है।
- स्टेट बैंक ने वर्ष 2015 में माल्या को विलफुल डिफॉल्टर करार दिया था। इसके बाद कई और बैंक भी ऐसा कर चुके हैं।
- विजय माल्या के साथ उनकी होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स और किंगफिशर एयरलाइन्स को भी विलफुल डिफॉल्टर हैं।
- माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स अक्टूबर 2012 से बंद पड़ी है। विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइन्स चलाते थे। इस कंपनी का घाटा साल-दर-साल बढ़ता रहा। वे बैंकों से लगातार कर्ज लेते रहे।
- उन पर बकाया कर्ज 9000 करोड़ रुपए तक हो गया। उनके ट्रेडमार्क सीज किए गए। लेकिन पूरी रिकवरी नहीं हो पाई।
- फरवरी में बैंकों ने पहले कर्ज रिकवरी ट्रिब्यूनल और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
- फरवरी में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को सरकार के ही वकीलों ने बताया कि माल्या 2 मार्च को देश छोड़कर जा चुके हैं।
- माल्या के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है।
[ad_2]