कावेरी विवाद: पीएम से मिलेंगे सिद्धारमैया, जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें

[ad_1]

कावेरी विवाद: पीएम से मिलेंगे सिद्धारमैया, जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें

ईद की वजह से आज सड़कें लगभग खाली रहीं। कई स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहे। सोमवार को हिंसा की वजह से कई संस्थान समय से पहले ही बंद हो गए थे।

बेंगलुरू। कावेरी जल विवाद को लेकर बेंगलुरू ओर कर्नाटक में हो रही हिंसा के बीच पीएम मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रदर्शन के दौरान अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है। आइए आपको बताते हैं इस मामले में हुई अबतक की दस बड़ी बातें।

1. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी से इस मामले में दखल देने की अपील की है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, ‘ मैंने पीएम मोदी से अपील की है कि वो इस मामले में तमिलानाडू की मुख्यमंत्री जयललिता और मुझसे मुलाकात करें।

2. इससे पहले आज पीएम मोदी ने कावेरी जल विवाद को लेकर हो रही हिंसा को दुखद बताते हुए कहा कि कानून तोड़ना किसी भी समस्या का सही विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही हिंसा की वजह से सिर्फ गरीबों को नुकसान पहुंच रहा है और देश की संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है।

3. कावेरी नदी के जल को तमिलनाडू के साथ बांटने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही दोनों राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है।

4. सिद्धारमैया ने कहा कि अदालत के फैसले को मानना मुश्किल है मगर वो फिर भी आदेश का पालन कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से कानून को अपने हाथ में ना लेने की अपील की है।

5. पुलिस ने 350 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। इनपर बेंगलुरू में तोड़फोड़ करने और आगजनी करने का आरोप है। राज्य के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

6. प्रदर्शनकारियों ने कई आईटी कंपनियों को नुकसान पहुंचाया है। ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजॉन ने कहा कि उनके काम में दिक्कतें आ रही हैं वहीं टीमलीज ने प्रदर्शन की वजह से भारी घाटी की आशंका जताई है।

7. पुलिस ने ट्विटर के जरिए लोगो से लोगों से व्हाट्सएप पर फैलाए जा रही किसी भी तरह की तरह की अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है। पुलिस ने ट्वीट कर ये भी कहा कि बेंगलुरू में हालात सामान्य हैं और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

8. राज्य सरकार ने 15000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा इंतजामों में लगा रखा है। पैरामिलेट्री के जवानों के अलावा विभिन्न एजेंसियों की कई टुकड़ियां सुरक्षा में तैनात है। इसके अलावा पुलिस की कई गाड़ियां राज्यभर में पेट्रोलिंग कर रही है।

9. ईद की वजह से आज सड़कें लगभग खाली रहीं। कई स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहे। सोमवार को हिंसा की वजह से कई संस्थान समय से पहले ही बंद हो गए थे। सड़कों पर बसे नहीं चल रही है।

10. कावेरी जल पर विवाद कई दशकों से चल रहा है। कावेरी नदी कर्नाटक से होते हुए तमिलनाडू जाती है। विवाद तब शुरू हुआ जब सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक से 12 हजार क्यूसेक पानी तमिलनाडू को देने का निर्देश दिया।

पढ़ें- कावेरी: सिद्धारमैया ने कहा, हमारे साथ अन्याय हुआ लेकिन हिंसा विकल्प नहीं

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )