कारवार जा रहे एमवी इंफिनीटी की मदद कर रहा आइएनएस त्रिकांद

[ad_1]

कारवार जा रहे एमवी इंफिनीटी की मदद कर रहा आइएनएस त्रिकांद

गुजरात के कांडला पोर्ट से कर्नाटक के कारवार जा रही व्‍यापारिक जहाज एमवी इंफिनिटी का साथ धीमी स्‍पीड के साथ आइएनएस त्रिकांद दे रहा है।

कारवार (कर्नाटक), एएनआई। आइएनएस त्रिकांद से पंप के जरिए पानी निकाले जाने और व्यापारिक जहाज एमवी इंफिनिटी को सुरक्षित रखने के लिए सीजीएस अमल का ऑपरेशन जारी है। फिलहाल जहाज आइएनएस त्रिकांद के साथ कारवार की ओर धीमी गति से बढ़ रहा है।

उम्मीद है कि यह दिन के खत्म होने तक बंदरगाह पर पहुंच जाएगा। कारवार की ओर जा रहे जहाज का साथ धीमी स्पीड के साथ आइएनएस त्रिकांद दे रहा है।

अमेरिका की मदद से बनेगा विमान वाहक पोत ‘विशाल’

बीते शाम के वक्त गोवा तट से 20 नॉटिकल मील की दूरी पर मदद के लिए कॉल आने पर नेवी व तट रक्षक जहाजों को सहायता के लिए तुरंत भेजा गया।

हर तरफ मची थी चीत्कार, खुद को बचाने के लिए पानी में कूद रहे थे लोग

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )